मंगलवार, 24 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. व्यापार
  3. समाचार
  4. Reliance Capital reported net profit of Rs 215 crore in September quarter
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 11 नवंबर 2022 (18:00 IST)

Reliance Capital ने कमाया 215 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ

Anil Ambani
नई दिल्ली। दिवाला प्रक्रिया से गुजर रही रिलायंस कैपिटल (आरकैप) ने चालू वित्त वर्ष की सितंबर तिमाही में 215.23 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ कमाया है। कंपनी ने कहा कि समीक्षाधीन तिमाही में उसका कर पूर्व लाभ 289.74 करोड़ रुपए रहा, जबकि एक साल पहले की समान अवधि में उसे 1,114.52 करोड़ रुपए का कर पूर्व घाटा हुआ था।

गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी ने सितंबर 2021 में समाप्त हुई तिमाही में 1,115.56 करोड़ रुपए का एकीकृत शुद्ध घाटा दर्ज किया था। कंपनी को जून, 2022 की तिमाही में 491.40 करोड़ रुपए का शुद्ध घाटा हुआ था। कंपनी ने कहा कि समीक्षाधीन तिमाही में उसका कर पूर्व लाभ 289.74 करोड़ रुपए रहा, जबकि एक साल पहले की समान अवधि में उसे 1,114.52 करोड़ रुपए का कर पूर्व घाटा हुआ था।

कंपनी को चालू वित्त वर्ष की पहली छमाही में 276.17 करोड़ रुपए का शुद्ध नुकसान हुआ, हालांकि यह आंकड़ा पिछले वित्त वर्ष की पहली छमाही में हुए 2,161.80 करोड़ रुपए के नुकसान से काफी कम है।(भाषा)
Edited by : Chetan Gour