शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. व्यापार
  3. समाचार
  4. RBI stops PSO to issue new QR code
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 23 अक्टूबर 2020 (07:16 IST)

RBI का बड़ा फैसला, पीएसओ के नया क्यूआर कोड शुरू करने पर रोक

RBI का बड़ा फैसला, पीएसओ के नया क्यूआर कोड शुरू करने पर रोक - RBI stops PSO to issue new QR code
मुंबई। भारतीय रिजर्व बैंक ने भुगतान प्रणाली परिचालकों (PSO) द्वारा भुगतान लेन-देन के लिए कोई नया प्रॉप्राइटेरी क्यूआर (QR) कोड शुरू करने पर रोक लगा दी है। फिलहाल में दो इंटरऑपरेबल क्यूआर कोड (यूपीआई क्यूआर और भारत क्यूआर हैं) परिचालन में हैं।
 
इसके साथ ही रिजर्व बैंक ने पीएसओ के लिए स्व-नियामकीय संगठन की स्थापना के संबंध में अंतिम दिशानिर्देश जारी किए हैं।
 
क्यूआर कोड दो-आयाम के मशीन द्वारा पढ़े जाने योग्य बारकोड होते हैं। पॉइंट ऑफ सेल (POS) पर मोबाइल के जरिये भुगतान के लिए इनका इस्तेमाल होता है। क्यूआर कोड में बड़ी मात्रा में सूचना रखी जा सकती है।
 
केंद्रीय बैंक ने दीपक फाटक की अध्यक्षता में भारत में कोड की मौजूदा प्रणाली की समीक्षा के लिए एक समिति गठित की थी। समिति को इंटरऑपरेबल क्यूआर कोड की ओर रुख करने के उपाय सुझाने थे। दो मौजूदा क्विक रेस्पांस (क्यूआर) कोड के साथ ही आगे बढ़ने का फैसला समिति की सिफारिशों के आधार पर लिया गया है।
 
अधिसूचना में कहा गया है कि प्रॉप्राइटरी क्यूआर कोड का इस्तेमाल करने वाले एक या अधिक अंत:प्रचालनीय या इंटरऑपरेबल क्यूआर कोड की ओर स्थानांतरित होंगे। स्थानांतरण की यह प्रक्रिया 31 मार्च, 2022 तक पूरी हो जानी चाहिए। इसके साथ ही रिजर्व बैंक ने कहा कि कोई भी पीएसओ किसी भुगतान लेनदेन के लिए कोई नया प्रॉप्राइटरी कोड शुरू नहीं करेगा।
 
इस बीच, रिजर्व बैंक ने भुगतान प्रणाली परिचालकों (POS) के लिए स्व-नियामकीय संगठन की स्थापना के संबंध में अंतिम दिशानिर्देश जारी कर दिए हैं। इसमें स्व-नियामक संगठन से संबधित रूपरेखा भी शामिल है। इस रूपरेखा के जरिये केंद्रीय बैंक पीएसओ के लिए स्व-नियामक संगठन (एसआरओ) को मान्यता दे सकेगा। इस योजना की घोषणा फरवरी-2020 की मौद्रिक समीक्षा में की गई थी।
 
रिजर्व बैंक के एक सर्कुलर में कहा गया है कि एसआरओ के रूप मान्यता पाने के इच्छुक पीएसओ के समूह/संघ (बैंकों के साथ-साथ गैर-बैंक) रिजर्व बैंक के भुगतान एवं निपटान प्रणाली विभाग के मुख्य महाप्रबंधक के पास आवेदन कर सकते हैं। (भाषा)
ये भी पढ़ें
बिहार में आज से सियासी घमासान, NDA के लिए नरेंद्र मोदी तो महागठबंधन के लिए राहुल करेंगे रैलियां