• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. व्यापार
  3. समाचार
  4. Railway, transportation onions
Written By
Last Modified: सोमवार, 20 फ़रवरी 2017 (17:50 IST)

प्याज की ढुलाई के लिए किसानों की मदद को आगे आया रेलवे

प्याज की ढुलाई के लिए किसानों की मदद को आगे आया रेलवे - Railway, transportation onions
मुंबई। नासिक में इस बार लाल प्याज की बंपर फसल को देखते हुए रेलवे किसानों की मदद के लिए आगे आया है। रेलवे ने यहां से प्याज की देश के दूसरे हिस्सों में ढुलाई के लिए सोमवार से एक और मालगाड़ी उपलब्ध कराई है। इस नई मालगाड़ी के आने से प्याज की ढुलाई में 30 प्रतिशत का इजाफा होगा। ये मालगाड़ी मध्य रेलवे उपलब्ध करा रहा है। प्याज की ढुलाई में 3 मालगड़ियां पहले से लगी हुई हैं।

 
नासिक प्याज उत्पादन के लिए पूरी दुनिया में जाना जाता है। देश में होने वाले कुल प्याज उत्पादन का 30 प्रतिशत उत्पादन नासिक में होता है। प्याज की बंपर पैदावार से दाम गिरने से किसानों को काफी नुकसान उठाना पड़ रहा है।
 
रेल मंत्रालय के एक अधिकारी ने कहा कि इस साल प्याज की भारी पैदावार को देखते हुए रेलमंत्री सुरेश प्रभु ने नासिक से प्याज की आगे ढुलाई के लिए मालगाड़ी उपलब्ध कराने का आदेश दिया है। इस बार प्याज की फसल पिछले साल के मुकाबले करीब दोगुनी हुई है।
 
अधिकारी के मुताबिक कि रेलवे पिछले साल के मुकाबले पहले से ही 50 प्रतिशत अधिक मालगाड़ी उपलब्ध करा रहा है। इसके अलावा एक और मालगाड़ी उपलब्ध कराने से प्याज उठाव क्षमता 30 प्रतिशत और बढ़ जाएगी।  उन्होंने कहा कि यहां से देश के उत्तरी, पूर्वी, उत्तर-पूर्व और पूर्वी तटीय हिस्सों की मंडियों में प्याज भेजा जा रहा है। इससे किसानों के लिए मंडी का आकार व्यापक होगा और उनकी परेशानी काफी हद तक दूर होगी। (भाषा)
ये भी पढ़ें
विश्वास मत को चुनौती देने के लिए मद्रास उच्च न्यायालय पहुंची द्रमुक