पीएम मोदी ने जारी किया 20 रुपए का सिक्का, ये होंगे खास फीचर्स
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 20 रुपए का सिक्का जारी किया है। प्रधानमंत्री मोदी ने 20 रुपए के नए सिक्के के अलावा 1 रुपए, 2 रुपए, 5 रुपए और 10 रुपए का नया सिक्का भी जारी किया है। इस सिक्के के फीचर्स के कारण दिव्यांग इसे आसानी से पहचान सकेंगे। ये सिक्के 27MM आकार के होंगे।
हालांकि 20 रुपए के सिक्के के किनारे कोई निशान नहीं होगा। सिक्के की आउटर रिंग में 65 प्रतिशत कॉपर, 15 प्रतिशत जिंक और 20 प्रतिशत निकल होगा जबकि अंदर की डिस्क में 75 प्रतिशत कॉपर, 20 प्रतिशत जिंक और 5 प्रतिशत निकल होगा।
20 रुपए का सिक्का 8.54 ग्राम का होगा और इसका बाहरी व्यास 27 मिलीमीटर का होगा। बीस रुपए के सिक्के पर अशोक स्तंभ के सिंह की आकृति होगी जिस पर सत्यमेव जयते लिखा होगा।
सिक्के की बाईं तरफ ‘भारत’ शब्द हिन्दी में लिखा होगा और दाहिने तरफ अंग्रेजी में ‘इंडिया’ अंकित होगा। सिक्के के पीछे रुपए के निशान के साथ उसकी राशि ‘20’ लिखी होगी। सिक्के पर अनाज का निशान है, जो देश में कृषि क्षेत्र की मजबूत स्थित को इंगित करता है।