शनिवार, 27 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. व्यापार
  3. समाचार
  4. Petrol Diesel on 31 october
Written By
Last Modified: रविवार, 31 अक्टूबर 2021 (07:33 IST)

लगातार 5वें दिन बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम, मुंबई में Petrol 115 के पार

लगातार 5वें दिन बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम, मुंबई में Petrol 115 के पार - Petrol Diesel on 31 october
नई दिल्ली। देश में पेट्रोल-डीजल की कीमतें लगातार बढ़ती ही जा रही है। पिछले 5 दिनों में ही दोनों ईंधनों के दाम 1.75 रुपए प्रति लीटर तक बढ़ चुके हैं। इस महीने में अब तक पेट्रोल 7.70 रुपए प्रति लीटर और डीजल 8.30 रुपए प्रति लीटर महंगा हो चुका है।
 
राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 109.34 रुपए प्रति लीटर और डीजल 98.07 रुपए प्रति लीटर के सर्वकालिक रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया। मुंबई में पेट्रोल 115.15 रुपए और डीजल 106.23 रुपए प्रति लीटर मिल रहा है।
 
कोलकाता में पेट्रोल और डीजल की कीमत क्रमश: 109.79 और 101.19 रुपए प्रति लीटर है जबकि चेन्नई में पेट्रोल 106.04 और डीजल 102.25 रुपए प्रति लीटर है।
 
मध्यप्रदेश और राजस्थान के कई शहरों में पेट्रोल 120 रुपए लीटर के पार पहुंच गया। डीजल भी 110 रुपए प्रति लीटर के करीब मिल रहा है। छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, जम्मू-कश्मीर, झारखंड, केरल, कर्नाटक, तमिलनाडु समेत कई राज्यों में डीजल भी 100 रुपए प्रति लीटर के पार हो गया।
 
मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में पेट्रोल 118.07 रुपए प्रति लीटर है जबकि 1 लीटर डीजल के 107.5 रुपए चुनाने पड़ रहे हैं। बेंगलुरु में पेट्रोल और डीजल की कीमत 113.15 और 104.09 रुपए प्रति लीटर है।
 
उल्लेखनीय है कि देश में पेट्रोल कंपनियां रोज सुबह 6 बजे पेट्रोल-डीजल के दाम तय करती हैं। वैट समेत केंद्र और राज्य सरकारों के टैक्स और परिवहन लागत की वजह से हर शहर में इसकी कीमत अलग-अलग होती है।
ये भी पढ़ें
अयोध्या में बैंक अधिकारी की मौत, सुसाइड नोट में 2 पुलिसकर्मियों के नाम