• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. व्यापार
  3. समाचार
  4. impact of merging Bank of baroda and two banks on share holders
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , बुधवार, 2 जनवरी 2019 (18:19 IST)

बैंक ऑफ बड़ौदा, विजया बैंक और देना बैंक के विलय का शेयर धारकों पर क्या होगा असर...

बैंक ऑफ बड़ौदा, विजया बैंक और देना बैंक के विलय का शेयर धारकों पर क्या होगा असर... - impact of merging Bank of baroda and two banks on share holders
नई दिल्ली। बैंक ऑफ बड़ौदा ने बुधवार को विजया बैंक और देना बैंक का खुद के साथ विलय के लिए शेयरों की अदला-बदली अनुपात को अंतिम रूप दे दिया है। 
 
विलय की योजना के मुताबिक, विजया बैंक के शेयरधारकों को प्रत्येक 1,000 शेयरों के बदले बैंक ऑफ बड़ौदा के 402 इक्विटी शेयर मिलेंगे। 
 
वहीं देना बैंक के मामले में, उसके शेयरधारकों को प्रत्येक 1,000 शेयर के बदले बैंक ऑफ बड़ौदा के 110 शेयर मिलेंगे।
 
सरकार ने पिछले साल सितंबर में विजय बैंक और देना बैंक का बैंक ऑफ बड़ौदा के साथ विलय की घोषणा की थी। विलय के फलस्वरूप बनने वाली इकाई एसबीआई और आईसीआईसीआई बैंक के बाद तीसरा सबसे बड़ा बैंक होगा। (भाषा)
ये भी पढ़ें
संत नाराज, राम मंदिर नहीं बना तो भाजपा का हो जाएगा बंटाधार