• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. व्यापार
  3. समाचार
  4. Gold Silver Prices
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 6 अगस्त 2021 (16:50 IST)

गोल्ड-सिल्वर में भारी गिरावट, इतने गिरे दाम

गोल्ड-सिल्वर में भारी गिरावट, इतने गिरे दाम - Gold  Silver Prices
नई दिल्ली। कमजोर हाजिर मांग के बीच सटोरियों ने अपने सौदों के आकार को घटाया जिससे स्थानीय वायदा बाजार में शुक्रवार को सोने का भाव 86 रुपए की गिरावट के साथ 47,517 रुपए प्रति 10 ग्राम रह गया।
 
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में अक्टूबर महीने की डिलिवरी के लिए सोने की कीमत 86 रुपए यानी 0.18 प्रतिशत की हानि के साथ 47,517 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गई। इसमें 13,051 लॉट के लिए कारोबार हुआ। 
 
बाजार विश्लेषकों ने कहा कि कारोबारियों द्वारा अपने सौदों की कटान करने से सोना वायदा कीमतों में हानि दर्ज हुई। वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में सोने की कीमत 0.40 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1,801.70 डॉलर प्रति औंस रह गई।
ये भी पढ़ें
सरकार ने जताया भरोसा, दिसंबर 2021 तक सभी पात्र लोगों का हो जाएगा टीकाकरण