शुक्रवार, 3 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. व्यापार
  3. समाचार
  4. Gold, silver
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , रविवार, 5 नवंबर 2017 (11:21 IST)

कमजोर पड़ी सोने की चमक, चांदी मजबूत

कमजोर पड़ी सोने की चमक, चांदी मजबूत - Gold, silver
नई दिल्ली। कमजोर वैश्विक संकेतों के बीच दिल्ली सर्राफा बाजार में बीते सप्ताह आभूषण विनिर्माताओं तथा खुदरा कारोबारियों की कमजोर मांग से सोने के दाम नीचे आ गए, वहीं दूसरी ओर इस रुख के उलट चांदी चढ़ गई। कारोबारियों ने कहा कि वैश्विक बाजारों के कमजोर रुख तथा आभूषण विनिर्माताओं तथा फुटकर कारोबारियों की कमजोर मांग से यहां भी धारणा प्रभावित हुई। 
 
शनिवार को गुरुनानक जयंती के मौके पर बाजार बंद थे। विश्लेषकों ने कहा कि इसके अलावा आभूषण विनिर्माताओं की मांग घटने तथा निवेश का रुख शेयर बाजारों की ओर होने से भी सर्राफा कारोबार प्रभावित हुआ। वैश्विक स्तर पर सिंगापुर में सोना 3 सप्ताह के निचले स्तर 1,269.20 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुआ।
 
राष्ट्रीय राजधानी में सोना 99.9 और 99.5 शुद्धता त्योहारी सीजन की समाप्ति के बाद किसी प्रमुख गतिविधि के अभाव में 100-100 रुपए टूटकर 30,250 और 30,100 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ वहीं गिन्नी के भाव 24,700 प्रति 8 ग्राम पर स्थिर रहे।
 
हालांकि साप्ताहिक आधार पर चांदी हाजिर 300 रुपए चढ़कर 40,500 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई। साप्ताहिक डिलीवरी के दाम 475 रुपए चढ़कर 39,625 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गए। चांदी सिक्का हालांकि 74,000 प्रति सैकड़ा (लिवाल) 75,000 रुपए प्रति सैकड़ा (बिकवाल) अपने पिछले स्तर पर कायम रहा। (भाषा)
ये भी पढ़ें
किम जोंग को ट्रंप ने चेताया, कोई भी तानाशाह अमेरिका को कम न आंके