शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. व्यापार
  3. समाचार
  4. Gold is giving good returns, invests 491 crores in ETFs only in February
Written By
Last Modified: गुरुवार, 11 मार्च 2021 (16:58 IST)

Gold दे रहा है अच्छा रिटर्न, सिर्फ फरवरी में ETF में हुआ 491 करोड़ का निवेश

Gold दे रहा है अच्छा रिटर्न, सिर्फ फरवरी में ETF में हुआ 491 करोड़ का निवेश - Gold is giving good returns, invests 491 crores in ETFs only in February
नई दिल्ली। निवेशकों का स्वर्ण ईटीएफ के प्रति आकर्षण बना हुआ है। इस साल फरवरी में उन्होंने स्वर्ण एक्सचेंज ट्रेडेड फंड (ETF) में शुद्ध रूप से 491 करोड़ रुपए में निवेश किए। 
 
निवेशक अंतरराष्ट्रीय बाजार में दाम कम होने, रुपए की विनिमय दर में वृद्धि तथा सीमा शुल्क में कमी से घरेलू बाजार में कम दर का लाभ उठाते हुए निवेश बढ़ा रहे हैं।
 
एसोसएिशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया के आंकड़े के अनुसार इससे पहले जनवरी में निवेशकों ने स्वर्ण ईटीएफ में शुद्ध रूप से 625 करोड़ रुपए और दिसंबर में 431 करोड़ रुपए निवेश किए थे। इससे पहले, नवंबर में स्वर्ण ईटीएफ में 141 करोड़ रुपए की निकासी हुई थी।
स्वर्ण ईटीएफ में निवेश जारी रहने से यह पता चलता है कि निवेशकों के बीच स्वर्ण के रूप में इस उत्पाद में निवेश को लेकर स्वीकार्यता बढ़ रही है।
 
क्वांटम म्यूचुअल फंड के वरिष्ठ कोष प्रबंधक चिराग मेहता ने कहा कि इस साल सोने के मूल्य में 9 प्रतिशत का सुधार आया है। सोने में निवेश करने वाले परिपक्वता दिखा रहे हैं और कीमत नीचे आने पर निवेश बढ़ा रहे हैं। शुद्ध रूप से फरवरी में स्वर्ण ईटीएफ में 491 करोड़ रुपए जबकि जनवरी में 625 करोड़ रुपए निवेश हुए।
 
उन्होंने कहा कि भारतीय निवेशक घरेलू दाम में नरमी का लाभ उठा रहे हैं। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत में आ रही कमी, रुपए की विनिमय दर में वृद्धि तथा सीमा शुल्क में कमी से घरेलू बाजार में सोना सस्ता हुआ है।
 
मेहता ने कहा कि निम्न ब्याज दर के साथ मौजूदा वृहत आर्थिक स्थिति, मौद्रिक विस्तार और उच्च मुद्रास्फीति के बीच निवेशक पैसा रणनीतिक संपत्ति में लगा रहे हैं। हालांकि अल्पकाल में कुछ कमजोरियों के बावजूद इन परिस्थितियों के कारण इन निवेश संपत्तियों के लिए मध्यम से दीर्घावधि अनुकूल लग रहा है।
 
उन्होंने कहा कि हम उम्मीद करते हैं कि यह प्रवृत्ति जारी रह सकती है क्योंकि निवेशक कम जोखिम और बेहतर रिटर्न वाले उत्पाद को पसंद कर रहे हैं। वे अपने निवेश पोर्टफोलियो में 10 से 15 प्रतिशत सोने में लगा सकते हैं।
 
पिछले साल स्वर्ण ईटीएफ में 6,657 करोड़ रुपए का निवेश आया था। मार्च और नवंबर 2020 को छोड़कर इस उत्पाद में पूरे साल शुद्ध रूप से निवेश हुआ है। वहीं 2019 में इसमें केवल 16 करोड़ रुपए का निवेश हुआ था। स्वर्ण आधारित संपत्ति का आधार पिछले महीने के अंत में 14,102 करोड़ रुपए रहा, जो इससे पूर्व माह जनवरी 2021 में 14 हजार 481 करोड़ रुपए था।
ये भी पढ़ें
ब्राजील में फैल रहा कोरोना संक्रमण दुनिया के लिए atom bomb जैसा