सोमवार, 21 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. व्यापार
  3. समाचार
  4. Fuel prices persist for the sixth day in the country
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 5 मार्च 2021 (10:08 IST)

विदेशों में उबाल, देश में छठे दिन भी ईंधन की कीमतों में टिकाव

Petrol Diesel
नई दिल्ली। तेल उत्पादक देशों के समूह ओपेक प्लस द्वारा उत्पादन नहीं बढ़ाने के निर्णय के बाद कच्चे तेल में करीब 4 फ़ीसदी की आई उबाल के बावजूद घरेलू स्तर पर पेट्रोल और डीजल की कीमतों में आज लगातार छठे दिन स्थिरता बनी रही।
राजधानी दिल्ली में अभी 91.17 रुपए प्रति लीटर पर और डीजल 81.47 रुपए प्रति लीटर पर है। 27 मार्च को इन दोनों की कीमतों में क्रमश: 24 और 15 पैसे प्रति लीटर की वृद्धि हुई थी। तेल विपणन करने वाली सरकारी कंपनी इंडियन ऑइल कॉर्पोरेशन के अनुसार शुक्रवार को इन दोनों ईंधन की कीमतें स्थिर हैं। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल में तेजी आई है। लंदन ब्रेंट क्रूड 66 डॉलर प्रति बैरल के पार पहुंच गया है। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
भिवंडी में आग लगने से पॉवरलूम फैक्टरी जलकर खाक, कोई हताहत नहीं