सोने में नहीं हुआ कोई बदलाव, रहा स्थिर, चांदी चमकी
नई दिल्ली। वैश्विक स्तर पर कीमती धातुओं में रही तेजी के बीच सोमवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने में कोई बदलाव नहीं हुआ, लेकिन चांदी 140 रुपए प्रति किलोग्राम उछल गई।
सरकार ने बजट में सोने तथा बेशकीमती धातुओं पर सीमा शुल्क 10 प्रतिशत से बढ़ाकर 12.5 प्रतिशत कर दिया है। इससे शनिवार को सोने में 1300 रुपए की जबरदस्त तेजी देखी गई। चांदी में भी बढ़ोतरी दर्ज की गई थी। विदेशों में सोमवार को पीली धातु में मामूली बढ़त दर्ज की गई।
लंदन एवं न्यूयॉर्क से मिली जानकारी के अनुसार, आज सोना हाजिर 0.40 प्रतिशत बढ़कर 1,405.20 डॉलर प्रति औंस पर रहा। अगस्त का अमेरिकी सोना वायदा 1396.70 डॉलर प्रति औंस पर स्थिर रहा। अंतरराष्ट्रीय बाजार में चांदी हाजिर 0.40 प्रतिशत बढ़कर 15.03 डॉलर प्रति औंस बोली गई।