कमजोर मांग से सोना एक माह के निचले स्तर पर, चांदी भी लुढ़की
नई दिल्ली। स्थानीय जेवराती मांग के कमजोर पड़ने से दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 310 रुपए लुढ़ककर शनिवार को 1 माह से अधिक के निचले स्तर 33,770 रुपए प्रति 10 ग्राम पर आ गया। इस दौरान औद्योगिक ग्राहकी की सुस्ती से चांदी भी 730 रुपए की बड़ी गिरावट के साथ 5 सप्ताह के निचले स्तर 39,950 रुपए प्रति किलोग्राम पर आ गई।
डॉलर में रही तेजी से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर दोनों कीमती धातुओं में सप्ताहांत पर गिरावट दर्ज की गई। लंदन का सोना हाजिर 7.70 डॉलर की गिरावट में शुक्रवार को 1,293.20 डॉलर प्रति औंस पर आ गया। जून का अमेरिकी सोना वायदा भी 7.40 डॉलर की गिरावट के साथ 1,301.00 डॉलर प्रति औंस बोला गया।
बाजार विश्लेषकों ने बताया कि वैश्विक दबाव और घरेलू मांग की सुस्ती से दोनों कीमती धातुओं के दाम घटे हैं। अंतरराष्ट्रीय बाजार में चांदी हाजिर भी 0.34 डॉलर की गिरावट के साथ 15.18 डॉलर प्रति औंस रही।