• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. व्यापार
  3. समाचार
  4. Delhi Sarafa Bazar
Written By
Last Modified: सोमवार, 21 जनवरी 2019 (17:10 IST)

जेवराती मांग से सोना चमका, चांदी रही स्थिर

जेवराती मांग से सोना चमका, चांदी रही स्थिर - Delhi Sarafa Bazar
नई दिल्ली। विदेशी बाजारों में रही घटबढ़ के बीच घरेलू जेवराती मांग आने से सोमवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 40 रुपए चमककर 33200 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। इस दौरान औद्योगिक ग्राहकी के सामान्य रहने से चांदी 40,100 रुपए प्रति किलोग्राम पर टिकी रही।


विदेशी बाजारों में लंदन का सोना हाजिर 1.25 डॉलर की तेजी के साथ 1,282.60 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया। फरवरी का अमेरिकी सोना वायदा हालांकि 0.4 डॉलर लुढ़ककर 1,282.20 डॉलर प्रति औंस पर रहा।

अमेरिकी फेडरल रिजर्व की आगामी बैठक में ब्याज दर स्थिर रखने के फैसले की संभावना ने पीली धातु की चमक तेज कर दी है लेकिन दुनिया की अन्य प्रमुख मुद्राओं के बास्केट में डॉलर के दो सप्ताह के उच्चतम स्तर पर टिके रहने से इस पर दबाव बना हुआ है।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में चांदी हाजिर 0.02 डॉलर चढ़कर 15.31 डॉलर प्रति औंस पर रही। स्थानीय बाजार में ग्राहकी आने से सोना स्टैंडर्ड 40 रुपए की बढ़त के साथ आज 33,200 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। सोना बिटुर भी इतना ही चमककर 33,050 रुपए प्रति दस ग्राम पर रहा। आठ ग्राम वाली गिन्नी हालांकि 25,500 रुपए पर स्थिर रही।

चांदी की औद्योगिक मांग सामान्य रहने से चांदी हाजिर 40,100 रुपए प्रति किलोग्राम पर टिकी रही। चांदी वायदा हालांकि 60 रुपए की गिरावट के साथ 39,140 रुपए प्रति किलोग्राम बोली गई। सिक्का लिवाली और बिकवाली गत दिवस के क्रमश: 77 हजार और 78 हजार रुपए प्रति सैकड़ा पर टिके रहे।
ये भी पढ़ें
8100 करोड़ रुपए के बैंक धोखाधड़ी मामले में ईडी ने अदालत को दिया यह जवाब...