शनिवार, 28 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. व्यापार
  3. समाचार
  4. Delhi Sarafa Bazar
Written By
Last Modified: सोमवार, 14 जनवरी 2019 (15:34 IST)

सोना रिकॉर्ड स्तर पर, चांदी भी उछली

सोना रिकॉर्ड स्तर पर, चांदी भी उछली - Delhi Sarafa Bazar
नई दिल्ली। विदेशी बाजारों में दोनों कीमती धातुओं में रही तेजी के बीच घरेलू बाजार में वैवाहिक जेवराती मांग आने से सोमवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 225 रुपए चमककर एक बार फिर 33,000 रुपए के पार 33,100 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। इस दौरान सिक्का निर्माताओं के उठाव में आई तेजी और औद्योगिक ग्राहकी निकलने से चांदी भी 280 रुपए की तेज छलांग लगाकर 40,100 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई।


विश्लेषकों के मुताबिक, दुनिया की अन्य प्रमुख मुद्राओं के बास्केट में डॉलर के टूटने से विदेशी बाजारों में सोने की चमक बढ़ी है। उन्होंने बताया कि अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा इस साल ब्याज दर में बढ़ोतरी करने की संभावना कम है, जिससे निवेशकों का रुझान पीली धातु में बढ़ गया है।

इसके अलावा दिसंबर में चीन के निर्यात आंकड़े में तेज गिरावट रही है, जिससे शेयर बाजार में वैश्विक आर्थिक विकास की सुस्ती की आशंका बढ़ गई है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में लंदन का सोना हाजिर 6.45 डॉलर की तेजी में 1,293.80 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया। अमेरिकी सोना वायदा भी 4.10 डॉलर की बढ़त के साथ 1,293.60 डॉलर प्रति औंस बोला गया। इस दौरान चांदी हाजिर 0.04 डॉलर की तेजी के साथ 15.59 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गई।
ये भी पढ़ें
मुश्किल में कन्हैया कुमार, देशद्रोह के मामले में आरोप-पत्र दायर