• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. व्यापार
  3. समाचार
  4. Delhi Sarafa Bazar
Written By
Last Modified: मंगलवार, 25 दिसंबर 2018 (16:52 IST)

वैश्विक स्तर पर तेजी से सोना चमका, चांदी रही स्थिर

वैश्विक स्तर पर तेजी से सोना चमका, चांदी रही स्थिर - Delhi Sarafa Bazar
नई दिल्ली। वैश्विक स्तर पर पीली धातु की बढ़ी चमक के बीच दिल्ली सर्राफा बाजार में मंगलवार को सोना 125 रुपए चमककर 32,400 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। इस दौरान मांग सामान्य रहने से चांदी 38,000 रुपए प्रति किलोग्राम पर टिकी रही।


अमेरिका में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के अड़ियल रुख के कारण निवेशकों का रुझान पीली धातु में बढ़ गया है, जिससे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सोना हाजिर 5.20 डॉलर की छलांग लगाकर 1,269.95 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया। फरवरी का अमेरिकी सोना वायदा भी 14.40 डॉलर की बड़ी तेजी के साथ 1,272.50 डॉलर प्रति औंस बोला गया।

अमेरिका में सरकारी कामकाज में जारी आंशिक अवकाश के कारण दुनियाभर की अन्य प्रमुख मुद्राओं के बास्केट में डॉलर कमजोर पड़ा है, जिससे पीली धातु को बल मिला है। विदेशी बाजारों में चांदी हाजिर 14.40 डॉलर प्रति औंस पर रही।