गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. व्यापार
  3. समाचार
  4. CESL invites bids for leasing out 3500 e vehicles
Written By
Last Modified: सोमवार, 9 जनवरी 2023 (16:27 IST)

CESL ने 3500 ई-वाहन पट्टे पर देने के लिए मंगाई बोलियां

CESL ने 3500 ई-वाहन पट्टे पर देने के लिए मंगाई बोलियां - CESL invites bids for leasing out 3500 e vehicles
नई दिल्ली। सार्वजनिक क्षेत्र की कन्वर्जेंस एनर्जी सर्विसेज लि. (CESL) ने 5 साल तक की अवधि के लिए 3500 इलेक्ट्रिक वाहन (EV) पट्टे या लीज पर देने के लिए बोलियां आमंत्रित की हैं।

कंपनी ने सोमवार को बयान में कहा कि मूल उपकरण विनिमाताओं (ओईएम)/लीजिंग एजेंसियों/एनबीएफसी से 18 राज्यों और संघ शासित प्रदेशों के विभिन्न विभागों और स्वायत्त निकायों को 4 वॉट बैटरी आधारित कारों को लीज पर देने के लिए बोलियां आमंत्रित की गई हैं। ये वाहन 3 से 5 साल के पट्टे पर दिए जाएंगे।

इन राज्यों में दिल्ली, महाराष्ट्र, गुजरात, उत्तर प्रदेश, केरल, पश्चिम बंगाल, हरियाणा, असम, ओडिशा, राजस्थान, मध्य प्रदेश, बिहार और गोवा शामिल हैं। सीईएसएल मांग के अनुसार कारें उपलब्ध कराने के लिए सेवा शुल्क लेगी।

सीईएसएल की प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) महुआ आचार्य ने कहा, बेड़े को बदलने की मांग काफी तेजी से बढ़ रही है। मुझे भरोसा है कि उपयुक्त ढांचे के जरिए हम इस मांग को पूरा कर सकेंगे और अन्य हितधारकों को भी इससे जोड़ सकेंगे।
Edited By : Chetan Gour (भाषा)
ये भी पढ़ें
'भारत जोड़ो यात्रा' में शामिल हुए पूर्व सेनाध्यक्ष दीपक कपूर, भाजपा और कांग्रेस में वाकयुद्ध