गुरुवार, 10 जुलाई 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. व्यापार
  3. समाचार
  4. Car market
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , गुरुवार, 8 सितम्बर 2016 (12:51 IST)

चमका कारों का बाजार, बाइकों की बिक्री भी बढ़ी

Car
नई दिल्ली। घरेलू सवारी वाहनों की बिक्री अगस्त महीने में 16.68 प्रतिशत बढ़कर 2,58,722 इकाई पर आ गई, जो पिछले साल इसी महीने 2,21,743 इकाई पर थी। बाइकों की बिक्री में भी इस माह में 22 फीसदी का इजाफा हुआ। 
 
सोसायटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरिंग (सियाम) द्वारा जारी आंकड़े के मुताबिक कारों की बिक्री भी 9.53 प्रतिशत बढ़कर 1,77,829 इकाई रही, जो पिछले साल अगस्त में 1,62,360 इकाई थी।
 
मोटरसाइकल की बिक्री पिछले साल 22.19 प्रतिशत बढ़कर 10,05,666 इकाई हो गई, जो पिछले साल के इसी महीने 8,23,051 इकाई थी। अगस्त महीने में दोपहिया वाहनों की बिक्री 26.32 प्रतिशत बढ़कर 16,48,883 इकाई हो गई, जो पिछले साल के इसी महीने 13,05,348 इकाई थी।
 
सियाम ने कहा कि अगस्त महीने में वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री 1.53 प्रतिशत बढ़कर 52,996 इकाई हो गई। उद्योग संगठन ने कहा कि विभिन्न खंडों में वाहनों की बिक्री 23.72 प्रतिशत बढ़कर 20,10,794 इकाई हो गई, जो अगस्त 2015 में 16,25,332 इकाई थी। (भाषा)
ये भी पढ़ें
मध्यप्रदेश में मिलेगा 10 रुपए में भरपेट भोजन