गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. व्यापार
  3. समाचार
  4. banks increased loan rates
Written By
Last Modified: रविवार, 13 अगस्त 2023 (12:13 IST)

महंगा हुआ Loan, किस बैंक ने बढ़ाई कितनी दर?

महंगा हुआ Loan, किस बैंक ने बढ़ाई कितनी दर? - banks increased loan rates
रिजर्व बैंक द्वारा रेपो दर में बदलाव नहीं करने के फैसले के बाद भी बैंक ऑफ बड़ौदा, बैंक ऑफ महाराष्‍ट्र, एक्सिस बैंक समेत कई बैंकों ने ब्याज दरें बढ़ा दी है। जानिए किस बैंक ने कितनी बढ़ाई दर..
बैंक ऑफ बड़ौदा ने एक माह में दूसरी बार लोन महंगा कर दिया। एक साल के कर्ज को 0.05 फीसदी महंगा कर दिया। अब लोगों को इसके लिए 8.7 फीसदी की दर से ब्याज देना होगा।
 
बैंक ऑफ महाराष्‍ट्र ने भी 1 साल के कर्ज पर ब्याज 0.10 फीसदी बढ़ाकर 8.60 कर दिया। नई दरें लागू भी हो गई। हालांकि बैंक ने गृह और कार ऋण पर ब्याज दर में 0.20 प्रतिशत तक की कटौती की। इस कटौती के साथ गृह ऋण अब मौजूदा 8.60 प्रतिशत की जगह 8.50 प्रतिशत पर उपलब्ध होगा। दूसरी ओर कार ऋण को 0.20 प्रतिशत सस्ता कर 8.70 प्रतिशत कर दिया गया है।
 
कैनरा बैंक ने मार्जिनल कॉस्‍ट ऑफ लेंडिंग रेट्स (MCLR) में पांच बेसिस प्‍वाइंट की बढ़ोतरी की है। बैंक ने एमसीएलआर के साथ ही रेपो रेट लिंक्‍ड लेंडिंग रेट (RLLR) में भी इजाफा किया है।
 
इसी तरह एक्सिस बैंक ने FD की दर बढ़ा दी है। ग्राहकों को 2 करोड़ से कम जमा पर 0.15 फीसदी ज्यादा ब्याज मिलेगा।
 
पिछले हफ्ते भी आईसीआईसीआई समेत 4 बैंकों ने ब्याज दर बढ़ाई थी। इनमें पंजाब नेशनल बैंक, बैंक ऑफ इंडिया और एचडीएफसी बैंक भी शामिल है। 
 
Edited by : Nrapendra Gupta 
ये भी पढ़ें
छत्तीसगढ़ में भूकंप के झटके