बुध यदि है नौवें भाव में तो रखें ये 5 सावधानियां, करें ये 5 कार्य और जानिए भविष्य
कन्या और मिथुन राशि के स्वामी बुध ग्रह कन्या में उच्च, मीन में नीच का होता है। लाल किताब में छठे भाव में शनि बली और बारहवें भाव में मंदा होगा। चंद्र और मंगल के साथ एवं इनकी राशियों में बुरा फल देता है। लेकिन यहां नौवें घर में होने या मंदा होने पर क्या सावधानी रखें जानिए।
कैसा होगा जातक : यहां बुध है तो समझों व्यक्ति जादुई सोच वाला उत्तम विद्वान और सज्जन हैं। इसे जादू से बनाया गया भूत माना गया है। लेकिन शत्रु ग्रह बृहस्पति का घर होने के कारण नौवें घर में भी बुध बहुत बुरा प्रभाव देता है। यह लगातार मानसिक बेचैनी और विभिन्न प्रकार की मानहानि का कारण बनता है। यदि चंद्रमा केतु और बृहस्पति 1, 3, 6, 7, 9 और 11 घरों में हों तो, बुध अधिक फायदेमंद परिणाम नहीं देता।
5 सावधानियां :
1. किसी साधु या फकीर से ताबीज न लें।
2. पिता, गुरु या सज्जन व्यक्ति का अपमान न करें।
3. पन्ना और हरे रंग के प्रयोग से बचें।
4. धार्मिक बने रहें और आचरण को शुद्ध करें।
5. बहन, बुआ, मौसी का सम्मान करें।
क्या करें :
1. गुरु का उपाय करें।
2. एकादशी का व्रत रखें।
3. माता दुर्गा की उपासना करें।
4. मंदिर या धार्मिक स्थल पर मशरूम दान करें।
5. बुधवार को नाक छिदवाकर उसमें 43 दिनों के लिए चांदी का तार डालकर रखें।