रविवार, 1 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. खोज-खबर
  3. ज्ञान-विज्ञान
  4. Superbugs Found in India
Written By
Last Modified: बुधवार, 18 जनवरी 2017 (16:07 IST)

भारत में मिला सुपरबग, किसी एंटीबायोटिक का असर नहीं

भारत में मिला सुपरबग, किसी एंटीबायोटिक का असर नहीं - Superbugs Found in India
वॉशिंगटन। दुनिया में पहली बार एक ऐसा सुपरबग मिला है जिस पर अभी तक किसी एंटीबायोटिक का असर नहीं हुआ है। एक अमेरिकी महिला की सितंबर में इस इंफेक्शन से मौत हो गई थी। वह 2 साल से भारत में थी। डॉक्टर्स ने बताया कि महिला को अलग-अलग 26 एंटीबायोटिक्स दी गई, लेकिन कोई असर नहीं हुआ।
 
70 साल की यह महिला बीते साल अस्पताल में भर्ती हुई थी, लेकिन सितंबर में इलाज के दौरान मौत हो गई। अमेरिकी डॉक्टर ली चैन का कहना है कि इसमें कोई आशंका नहीं कि महिला को यह इंफेक्शन भारत में ही हुआ है। रिसर्चर्स ने बताया कि महिला को कार्बापेनम-रेजिस्टेंट एंटेरोबैक्टेरिएसए (सीआरई) के कारण इंफेक्शन हुआ था। उन्होंने बताया कि सीआरई अमेरिका में नया नहीं है। नई बात यह है कि यह एंटीबायोटिक का बाधक है। 
 
वैज्ञानिकों का यह भी कहना है कि इस सुपरबग के प्रकोप से देश में हजारों की संख्‍या में नवजात शिशुओं की मौत हो जाती है, क्योंकि इलाज के दौरान उन पर किसी भी प्रकार की एंटीबायोटिक दवा का असर ही नहीं होता है।

फोटो साभार यूट्यूब
ये भी पढ़ें
सिद्धू ने अमृतसर पूर्व सीट से नामांकन दाखिल किया