इटली के प्रागैतिहासिक काल के हिममानव (ओत्जी) का अब कोई वंशज नहीं बचा है। ओत्जी की करीब 5300 वर्ष पुरानी ममी 1991 में टायरोलियन एल्पस पर बर्फ में जमी हुई पाई गई थी।
ब्रिटेन और इटली के वैज्ञानिकों ने ओत्जी के डीएनए का परीक्षण करने के बाद पाया कि उसकी अनुवांशिक बनावट ऐसी थी जो बिलकुल असाधारण है और इसका कोई वंशज नहीं है।
इस शोध पर कार्य करने वाले ब्रिटेन के लीड्स विश्वविद्यालय के मारिथ रिचर्ड्स ने कहा कि हमारे शोध से पता लगा है कि ओत्जी के वंशज लुप्त हो चुके हैं।
इससे पहले 1994 में करेंट बायोलॉजी में प्रकाशित शोध में इसके उलट कहा गया था कि हिममानव के वंशज यूरोप में रहते हैं। रिचर्ड्स ने कहा कि उनके विश्लेषण से स्पष्ट है कि आधुनिक यूरोप में ओत्जी का कोई वंशज नहीं है।
ओत्जी की ममी मिलने के बाद से वैज्ञानिक उत्साहित हो गए थे। ओत्जी के शव के बाएँ कंधे पर तीर की नोक थी। इसका मतलब था कि संभवत: ओत्जी शिकारी था।