• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. खोज-खबर
  4. »
  5. ज्ञान-विज्ञान
Written By ND
Last Modified: रविवार, 4 मार्च 2012 (09:26 IST)

हर फन में माहिर है उड़ने वाला रोबोट

हर फन में माहिर है उड़ने वाला रोबोट -
PR
फिल्मों में अक्सर आपने तरह-तरह के रोबोट को बड़े-बड़े कारनामे करते हुए देखा होगा। हाल में पेनसेल्वेनिया विश्वविद्यालय के वैज्ञानिकों ने उड़ने वाले एक ऐसे रोबोट का निर्माण किया है जो एक साथ कई कार्यों को करने में सक्षम होगा।

पेनसेल्वेनिया विश्वविद्यालय के प्रोफेसर विजय कुमार ने हाल में अपने इस अविष्कार के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि इस उड़ने वाले रोबोट की खासियत है कि इस पर एक साथ कई एप्लिकेशंस का उपयोग किया जा सकता है।

चाहें तो इसे किसी बिल्डिंग में बायोकेमिकल ब्लास्ट के बाद की छानबीन के लिए भी भेज सकते हैं या फिर किसी रिएक्टर में आपातकालीन स्थिति में भी निरीक्षण के लिए भेज सकते हैं। यहां तक कि राहत कार्यों में भी इसका इस्तेमाल हो सकता है। यह भारी से भारी सामान उठाने में सक्षम है।

दिखने में हेलीकॉप्टर जैसे इस रोबोट में चार मोटर है। इसमें गायरोस्कोप व अन्य सेंसर लगे हैं जिसकी सहायता से किसी भी स्थान की जानकारी लेने में यह सक्षम है। इसमें जीपीएस तकनीक नहीं है बल्कि यह परिस्थिति की जानकारी व जगह की जानकारी उसी स्थान से हमको देगा।

इतना ही नहीं, यह भारी उत्पाद उठाने या व्यापक स्तर पर निर्माण कार्य के लिए भी उपयोगी है। इसकी कार्यप्रणाली टीमवर्क पर आधारित होगी जिसमें यह अन्य मशीनों व रोबोट की टीम बनाकर कार्य करने में सक्षम होगा। (भाषा)