Last Modified: लंदन ,
मंगलवार, 19 अप्रैल 2011 (10:37 IST)
बुढ़ापा लाने वाली कोशिका की खोज
कहते हैं जवानी एक बार जाकर वापस नहीं आती। लोग जवानी को बनाए रखने के लिए करो़ड़ो रुपए खर्च कर रहे हैं। लोगों को जवान रखने की चाहत को पूरा करने के लिए वैज्ञानिकों को कामयाबी हासिल हो गई है।
अमेरिका के वैज्ञानिक डॉक्टर फ्रेड्रिक वजीन ने बुढ़ापे की ओर ले जानी वाली कोशिका का पता लगाया है। शोधकर्ताओं का कहना है कि शरीर की कोशिकाओं के मध्य कोलोजन नामक पदार्थ पाया जाता है। यह शरीर के लिए सीमेंट का काम करता है। उम्र बढ़ने के साथ कोलोजन सख्त हो जाता है और इसके कारण त्वचा पर झुर्रियाँ पड़ जाती हैं।
वहीं शोधकर्ता रॉबर्ट कामन ने मटर में एक ऐसा पदार्थ खोज निकाला है जो कोलोजन को मुलायम बना देता है। शोधकर्ताओं ने जब इस पदार्थ को झुर्रियों वाली जगह पर इंजेक्ट किया तो झुर्रियाँ खत्म हो गईं और लोग फिर से जवान महसूस करने लगे। (एजेंसियाँ)