Last Modified: वॉशिंगटन ,
गुरुवार, 29 सितम्बर 2011 (15:02 IST)
नमकीन पानी और गैस से बनी है पृथ्वी
पृथ्वी के विकास प्रक्रियाओं से जुड़ी नई जानकारियां मिलने का वैज्ञानिकों ने दावा किया है जिसमें बताया गया कि वायुमंडल के नमकीन पानी और गैसों से हमारे ग्रह का अंदरूनी भाग तैयार हुआ।
बहुत पहले से यह दलील दी जाती रही है कि पृथ्वी अपनी प्रारंभिक अवस्था में पिघले चट्टान से लिपटी थी और वहां से उसने आज तक का सफर तय किया जहां ठोस चट्टानी परतें, महासागर और वायुमंडल हैं।
अब, यूनिवर्सिटी ऑफ मेलबर्न के डॉ. मार्क केंड्रिक की अगुवाई में एक अंतरराष्ट्रीय दल ने अपने अध्ययन में पाया है कि वायुमंडल की गैसें ‘सब्डक्शन’ नामक एक प्रक्रिया के जरिये धरती के भीतर आपस में घुली मिली।
डॉ. केंड्रिक ने कहा कि यह खोज महत्वपूर्ण है क्योंकि इससे पहले यह माना जाता था कि पृथ्वी के भीतर निष्क्रिय गैस का उद्भवआदि काल से रहा और सौर प्रणाली के आस्त्वि में आने के समय से वह वहां पहुंची।
उन्होंने कहा कि हमारा अध्ययन और भी ज्यादा जटिल इतिहास के बारे में बताता है जहां गैस पिघले परत से लिपटी पृथ्वी में घुल गईं। (भाषा)