गुरुवार, 21 अगस्त 2025
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. खोज-खबर
  4. »
  5. ज्ञान-विज्ञान
Written By भाषा
Last Modified: लंदन , शुक्रवार, 24 जून 2011 (13:07 IST)

चेहरे में छुपा है समलैंगिकता का राज

पुरुष
FILE
बहुत लोग इस बात पर यकीन नहीं करेंगे लेकिन एक नए शोध में दावा किया गया है कि महिलाओं में ऐसी जन्मजात क्षमता होती है कि वे किसी पुरुष का चेहरा देखकर बता सकती हैं कि वह सामान्य है या समलैंगिक।

टोरंटो यूनिवर्सिटी में शोधकर्ताओं ने अपने शोध में पाया कि महिलाएं जब सही मायने में प्यार के मूड में होती हैं तो वे बता सकती हैं कि कोई पुरुष समलैंगिक है या नहीं।

अपने शोध में शोधकर्ताओं ने महिलाओं के एक समूह को 80 पुरुषों के फोटो दिखाए और सभी के चेहरे पर एक समान भाव थे। इन महिलाओं को इन पुरुषों के बारे में कोई किसी प्रकार की जानकारी नहीं दी गई लेकिन इन महिलाओं ने एकदम सटीक तरीके से बताया कि कौन सा पुरूष समलैंगिक है और कौन सा सामान्य।

शोध में बताया गया है कि जब महिलाएं रोमांस के मूड में होती हैं या मासिक चक्र के एक विशेष चरण में होती हैं तो इस संबंध में वे एकदम सही अंदाजा लगाती हैं।

डेली एक्सप्रेस में प्रकाशित रिपोर्ट में कहा गया है कि इसका कारण महिलाओं की वह सदियों पुरानी पूर्वाभास क्षमता और जैविकीय जरूरत है जिसके तहत वे बच्चे पैदा करने के लिए अपने साथी का चुनाव करती हैं। (भाषा)