1. खबर-संसार
  2. खोज-खबर
  3. ज्ञान-विज्ञान
Written By भाषा

घातक है हुआई नदी का पानी

चीन
चीन में रोग नियंत्रण संस्थान द्वारा प्रदूषित जल और कैंसर के बीच गहरे संबंध को लेकर एक नए अध्ययन के बाद हुआई नदी के जल की गुणवत्ता को लेकर चिंताएँ और बढ़ गई हैं।

सरकारी अखबार ‘ग्लोबल टाइम्स’ की खबरों के मुताबिक चीन रोग नियंत्रण और रोकथाम केंद्र के नए अध्ययन से इस बात का खुलासा हुआ है कि प्रदूषण और कैंसर के ट्यूमर के बीच गहरा संबंध हैं। इस नए तथ्य के बाद प्रभावित क्षेत्रों के लोग मुकदमा दायर कर सकते हैं।

पाँच वर्षों के अध्ययन के बाद सीडीसी के उप निदेशक यांग गोंझुआन ने बताया कि हुआई नदी के क्षेत्र में प्रदूषण और ट्यमर के बीच संबंध होने के कुछ सबूत मिले हैं।

उन्होंने कहा कि हम केवल औद्योगिक प्रदूषण पर ही ध्यान केंद्रित नहीं कर रहे हैं, बल्कि कृषि प्रदूषण और दैनिक जीवन में होने वाले अन्य प्रदूषण का भी आकलन कर रहे है। हुआई चीन की प्रमुख नदी है। इसका उदगम स्थल हेनान प्रांत है।

यांग ने कहा कि सीडीसी ने हुओई नदी के किनारे बसे और अधिक ग्रामीणों की मदद के लिए तरीका निकाला है। उन्होंने कहा कि कैसर के शुरुआती चरणों में बेहतर इलाज के लिए स्थानीय डॉक्टरों को प्रशिक्षित किया जा रहा है। (भाषा)