शुक्रवार, 21 नवंबर 2025
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. खोज-खबर
  4. »
  5. ज्ञान-विज्ञान
Written By भाषा
Last Modified: लंदन , गुरुवार, 2 अगस्त 2012 (21:15 IST)

आकाशगंगा ‘द रिवर’ में दो महाविस्फोट

आकाशगंगा द रिवर
FILE
पृथ्वी से करीब छह करोड़ प्रकाश वर्ष की दूरी पर स्थित आकाशगंगा ‘द रिवर’ से मिली नई तस्वीरों से पता चलता है कि पिछले 30 वर्ष में इस आकाशगंगा में दो महाविस्फोट हुए हैं। अभी तक इस आकाशगंगा को काफी शांत माना जाता था।

‘डेली मेल’ ने खगोलशास्त्रियों के हवाले से कहा है कि ‘द रिवर’ या ‘एनजीसी 1187’ नामक इस आकाशगंगा की खोज वर्ष 1784 में पहली बार विलियम हरशेल ने की थी। इस आकशगंगा में पिछले 30 वर्षों में दो महाविस्फोट हुए हैं जो इसके शांत रहने के सिद्धांत के खिलाफ है।

महाविस्फोट एक विशलकाय तारे के जीवन के अंत में होता है जब उसके नाभिक में ईंधन समाप्त हो जाता है और गुरुत्वाकर्षण के कारण उसमें विस्फोट होता है।

इस पीले और नीले रंग की आकाशगंगा में वैज्ञानिकों को अभी भी वर्ष 2007 में हुए महाविस्फोट के निशान दिख रहे हैं। अब भी लाल रंग के निशान नजर आ रहे हैं।

यूरोपियन साउदर्न ऑब्जर्वेटरी के वैज्ञानिकों का कहना है, ‘करीब आधा दर्जन सर्पिलाकार बाहें देखी जा सकती हैं। सभी में बड़ी मात्रा में गैस और धूल मौजूद हैं।’ (भाषा)