अब टैक्सी कराएगी अंतरिक्ष की सैर!
केप कैनावरल। स्पेस स्टेशन तक पहुंचने का जोखिम भरा सफर तय करने के लिए अंतरिक्ष यात्रियों को अब बेहद आरामदायक और आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित एयर टैक्सियों की सेवा जल्द ही मिलने जा रही है। अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी (नासा) ने बताया है कि उसने व्यावसायिक स्तर पर ऐसी टैक्सियों अर्थातयान बनाने का ठेका विमान बनाने वाली कंपनी बोइंग और एक दूसरी कंपनी स्पेसएक्स को दिया है। बोइंग की ओर से बनाए जाने वाली एयर टैक्सी का नाम (सीएसटी 100) होगा जबकि स्पेसएक्स ने अपने यान का नाम (ड्रैगन) रखने का फैसला किया है।
ये यान न सिर्फअंतरिक्ष यात्रियों को स्पेस स्टेशन तक लाने ले जाने का काम करेंगे, बल्कि वहां जरूरी साजो-सामान भी पहुंचाएंगे। नासा के कर्मशियन क्रू प्रोग्राम के अध्यक्ष कैसे ल्यूडर्स ने कहा कि ये यान भविष्य में कयी अहम मानवयुक्त अंतरिक्ष अभियानों के लिए रास्ता खालेंगे। अंतरिक्ष यात्रियों और साजो-सामान को पहुंचाने के लिए इन यानों की सेवा वर्ष 2017 में उपलब्ध करा दी जाएगी।
नासा ने पुराने पड़ चुके अपने स्पेस शटल कार्यक्रम का खत्म करने के इरादे के साथ 6.8 अरब डॉलर की लागत से यह नई योजना शुरू की है। ऐसा भी माना जा रहा है कि यूक्रेन संकट को लेकर रूस के साथ रिश्तों में आ रही खटास को देखते हुए भी अमेरिका अंतरिक्ष स्टेशन के लिए रूस के सोयूज यान पर अपनी निर्भरता खत्म कर देना चाहता है। इस यान के इस्तेमाल के लिए नासा को प्रति उडान सात करोड़ डॉलर खर्च करने पड़ते हैं। (वार्ता)