रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. चुनाव 2023
  2. विधानसभा चुनाव 2023
  3. कर्नाटक विधानसभा चुनाव 2023
  4. Congress Makes 2 Offers To DK Shivakumar, He Refuses To Relent: Sources
Written By
Last Modified: बुधवार, 17 मई 2023 (20:08 IST)

सिद्धा vs शिवकुमार : कांग्रेस के फॉर्मूले पर राजी नहीं डीके, पार्टी में जद्दोजहद और बढ़ी

सिद्धा vs शिवकुमार : कांग्रेस के फॉर्मूले पर राजी नहीं डीके, पार्टी में जद्दोजहद और बढ़ी - Congress Makes 2 Offers To DK Shivakumar, He Refuses To Relent: Sources
नई दिल्ली। Karnataka Chief Minister : कर्नाटक विधानसभा चुनाव (Karnataka Government Formation) में कांग्रेस (Congress) ने बहुमत तो हासिल कर लिया, लेकिन मुख्‍यमंत्री चुनने की जद्दोजहद कम नहीं हुई है। खबरों के अनुसार आलाकमान ने डीके शिवकुमार (DK Shivakumar) के सामने 2 प्रस्ताव रखे थे लेकिन वे राजी नहीं हुए। खबरें ये भी हैं कि बेंगलुरु में चल रहीं शपथ ग्रहण की तैयारियां रोक दी गई हैं।
 
कर्नाटक विधानसभा के चुनाव के नतीजे आने के बाद बुधवार को चौथे दिन भी कांग्रेस पार्टी नए मुख्यमंत्री के नाम को तय करने की जद्दोजहद में लगी है और पार्टी ने कहा कि नेता का सर्वसम्मति से तय करने का प्रयास जारी है।
 
पार्टी के कर्नाटक मामलों के प्रभारी रणदीप सिंह सुरजेवाला ने राजधानी में पिछले दो दिनों से बैठकों सिलसिले के बीच पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के घर के बाहर प्रेस कॉन्फेंस में कहा कि कर्नाटक में कांग्रेस विधायक दल के नेता के सर्वसम्मत चयन के लिए बातचीत जारी है।
 
उन्होंने कहा कि राज्य में नए मुख्यमंत्री के फैसले को लेकर अटकलबाजी न करने की अपील की और कहा कि खड़गे नए नेता के संबंध में बातचीत कर रहे हैं।
रविवार को बेंगलुरु में पार्टी के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार शिंदे और दो अन्य केन्द्रीय पर्यवेक्षकों ने नए विधायकों की बैठक में विधायकों की राय पर अपनी रिपोर्ट सोमवार को कांग्रेस अध्यक्ष को सौंप दी थी। विधायक दल की बैठक में एक पंक्ति के प्रस्ताव में नए नेता के नाम का फैसला पार्टी अध्यक्ष पर छोड़ दिया गया था।
 
मुलाकातें और मान मनौव्वल : मुख्यमंत्री पद के दो प्रमुख दावेदरों पूर्व मुख्यमंत्री सिद्दारमैया और प्रदेश पार्टी अध्यक्ष डीके शिवकुमार ने आज दिल्ली में पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी से अलग-अलग बैठकें कीं। खड़गे और पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेता कर्नाटक के नए नेता की गुत्थी सुलझाने के लिए पिछले 3 दिन से लगातार बैठकें कर रहे है और मान-मनौव्वल की जा रही है।
 
सुरजेवाला ने कहा कि कर्नाटक में कांग्रेस अपने चुनाव घोषणा पत्र के सभी वादे पूरे करेगी और हमारा लक्ष्य राज्य की जनता का समग्र कल्याण करना है।  Edited By : Sudhir Sharma
ये भी पढ़ें
Karnataka CM Race : अगले 48-72 घंटों में कर्नाटक को मिलेगी नई सरकार? सिद्धारमैया और डीके शिवकुमार के बीच खींचतान जारी