• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. बजट 2022-23
  3. झारखंड बजट 2022
  4. No plan to implement old pension scheme in Jharkhand
Written By
Last Updated : मंगलवार, 1 मार्च 2022 (16:54 IST)

Jharkhand budget session : सीएम हेमंत सोरेन ने किया स्पष्ट, पुरानी पेंशन योजना लागू करने की कोई योजना नहीं

Jharkhand budget session : सीएम हेमंत सोरेन ने किया स्पष्ट, पुरानी पेंशन योजना लागू करने की कोई योजना नहीं - No plan to implement old pension scheme in Jharkhand
रांची। झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सोमवार को विधानसभा में स्पष्ट किया कि राज्य सरकार की फिलहाल पुरानी पेंशन योजना लागू करने की कोई योजना नहीं है। झारखंड विकास मोर्चा से कांग्रेस में शामिल हुए विधायक प्रदीप यादव के एक प्रश्न के उत्तर में विधानसभा में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने यह स्पष्टीकरण दिया।

 
ज्ञातव्य है कि 2 दिन पहले ही राज्य सरकार द्वारा जारी एक विज्ञप्ति में कहा गया था कि मुख्यमंत्री ने पुरानी पेंशन व्यवस्था लागू करने की मांग लेकर उनसे मिलने आए सरकारी कर्मचारियों के प्रतिनिधिमंडल से बातचीत में इस पर सहमति जताई है। विधानसभा में प्रदीप यादव ने मुख्यमंत्री से पूछा था कि क्या राजस्थान की अशोक गहलोत नीत सरकार की तरह झारखंड में भी पुरानी पेंशन व्यवस्था लागू की जाएगी।
ये भी पढ़ें
भारतीयों को लूट रहे पाकी-नाइजीरियन, ट्रेन में नहीं बैठने दे रहे यूक्रेनी, ति‍रंगे की ढाल बना जान बचा रहे इंडि‍यन स्‍टूडेंट