शुक्रवार, 27 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. धर्म-संसार
  2. व्रत-त्योहार
  3. जय हनुमान
  4. Hanuman Ji Totke in Hindi
Written By

हनुमान जयंती : धन प्राप्ति के विशेष 4 टोटके

हनुमान जयंती : धन प्राप्ति के विशेष 4 टोटके - Hanuman Ji Totke in Hindi
बजरंगबली चमत्कारिक सफलता देने वाले देवता माने गए हैं। हनुमान जयंती के दिन उनके यह टोटके विशेष रूप से धन प्राप्ति के लिए किए जाते हैं। है। साथ ही यह टोटके हर प्रकार के अनिष्ट भी दूर करते हैं।
 
टोटका 1. - कच्ची धानी के तेल के दीपक में लौंग डालकर हनुमान जी की आरती करें। संकट दूर होगा और धन भी प्राप्त होगा।
 
टोटका 2. - अगर धन लाभ की स्थितियां बन रही हो, किन्तु फिर भी लाभ नहीं मिल रहा हो, तो हनुमान जयंती के दिन गोपी चंदन की नौ डलियां लेकर केले के वृक्ष पर टांग देनी चाहिए। स्मरण रहे यह चंदन पीले धागे से ही बांधना है।
 
टोटका 3. - एक नारियल पर कामिया सिन्दूर, मौली, अक्षत अर्पित कर पूजन करें। फिर हनुमान जी के मन्दिर में चढ़ा आएं। धन लाभ होगा।
 
टोटका 4. - पीपल के वृक्ष की जड़ में तेल का दीपक जला दें। फिर वापस घर आ जाएं एवं पीछे मुड़कर न देखें। धन लाभ होगा।

ये भी पढ़ें
गरीबी दूर करना है तो अवश्य पढ़ें श्री महावीर चालीसा