• Webdunia Deals
  1. धर्म-संसार
  2. व्रत-त्योहार
  3. जय हनुमान
  4. Bada Mangal 3rd 2025
Written By WD Feature Desk

ज्येष्ठ माह का तीसरा बड़ा मंगल आज, बड़े मंगल के दिन इन नियमों का करेंगे पालन, तो मिलेगा पूजा का पूरा फल, होंगे यह लाभ

Bada Mangal Hanuman Puja
Bada Mangal 2025: आज, 27 मई 2025, दिन मंगलवार को ज्येष्ठ मास का तीसरा बड़ा मंगल मनाया जा रहा है। इस दिन हनुमान जी की पूजा का विशेष महत्व है। यदि आप इस दिन हनुमान जी की पूजा का पूरा फल प्राप्त करना चाहते हैं, तो कुछ नियमों का पालन करना आवश्यक है। आइए यहां जानते हैं...ALSO READ: कैसे शुरू हुई बड़ा मंगल की परंपरा? जानिए रोचक कथा
 
बड़े मंगल के दिन पालन करने योग्य नियम:
- ब्रह्म मुहूर्त में उठें: बड़े मंगल के दिन सुबह जल्दी उठकर स्नान करें।
- स्वच्छ वस्त्र धारण करें: पूजा के समय साफ वस्त्र पहनें। संभव हो तो लाल या भगवा रंग के वस्त्र धारण करें, क्योंकि ये रंग हनुमान जी को प्रिय हैं। महिलाओं के लिए लाल वस्त्र पहनना शुभ माना जाता है। काले या सफेद रंग के वस्त्र पहनने से बचें।
- यदि व्रत रख रहे हों तो संकल्प लें: यदि आप व्रत रख रहे हैं तो सुबह स्नान के बाद हनुमान जी का ध्यान करते हुए व्रत का संकल्प लें।
- पूजा स्थल को साफ करें: घर के पूजा स्थल या मंदिर को साफ करें और गंगाजल छिड़ककर पवित्र करें।
- हनुमान जी की प्रतिमा स्थापित करें: एक चौकी पर लाल कपड़ा बिछाकर हनुमान जी की प्रतिमा या चित्र स्थापित करें। साथ ही भगवान राम और माता सीता की भी प्रतिमा या चित्र रखें।
- विधिपूर्वक पूजा करें: 
* हनुमान जी को सिंदूर और चमेली का तेल अर्पित करें। चोला चढ़ाते समय दीपक जलाकर रखें और चोला बाएं पैर से सिर की ओर चढ़ाएं।
* लाल फूल, तुलसी के पत्ते और अक्षत अर्पित करें।
* गुड़-चना, बूंदी या बेसन के लड्डू का भोग लगाएं। भोग में तुलसी का पत्ता अवश्य रखें।
* हनुमान चालीसा, बजरंग बाण और हनुमान जी के मंत्रों का जाप करें।
* हनुमान जी की आरती करें।
 
- ब्रह्मचर्य का पालन करें: यदि आप व्रत रखते हैं तो इस दिन ब्रह्मचर्य का पालन करना आवश्यक है।
- किसी का अपमान न करें: इस दिन किसी का भी अपमान न करें और न ही किसी के लिए अपशब्दों का प्रयोग करें।
- बुजुर्गों का सम्मान करें: बड़े-बुजुर्गों का आशीर्वाद लें।
- दान करें: अपनी क्षमतानुसार गरीबों और जरूरतमंदों को दान करें। इस दिन जल, भोजन, वस्त्र या अन्य आवश्यक वस्तुओं का दान करना शुभ माना जाता है।
- भोजन ग्रहण करने के नियम: यदि आप व्रत नहीं रख रहे हैं तब भी इस दिन तामसिक भोजन जैसे मांस, मदिरा, लहसुन, प्याज का सेवन भूलकर भी न करें। सात्विक भोजन ग्रहण करें।
 - रुपया-पैसा उधार न दें: मान्यता है कि बड़े मंगल के दिन उधार दिया हुआ धन मुश्किल से वापस आता है।
 - उत्तर और पश्चिम दिशा में यात्रा से बचें: यदि आवश्यक न हो तो इस दिन उत्तर और पश्चिम दिशा में यात्रा करने से बचें। यदि यात्रा करना जरूरी हो तो घर से गुड़ खाकर निकलें।
 - नकारात्मक विचारों से दूर रहें: मन में सकारात्मक विचार रखें और हनुमान जी का ध्यान करें।
 - शारीरिक संबंध से बचें: इस दिन शारीरिक संबंध बनाना अशुभ माना जाता है।
 
इन नियमों का पालन करने से मिलेंगे ये लाभ:
* हनुमान जी प्रसन्न होते हैं और उनकी कृपा प्राप्त होती है।
* पूजा का पूर्ण फल मिलता है।
* जीवन में आने वाली बाधाएं दूर होती हैं।
* शारीरिक, मानसिक और आर्थिक समस्याओं से छुटकारा मिलता है।
* मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं।
 
आज ज्येष्ठ मास का तीसरा बड़ा मंगल है, अत: श्रद्धा और भक्ति के साथ हनुमान जी की पूजा करें और इन नियमों का पालन करें।
 
अस्वीकरण (Disclaimer) : चिकित्सा, स्वास्थ्य संबंधी नुस्खे, योग, धर्म, ज्योतिष, इतिहास, पुराण आदि विषयों पर वेबदुनिया में प्रकाशित/प्रसारित वीडियो, आलेख एवं समाचार सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं, जो विभिन्न सोर्स से लिए जाते हैं। इनसे संबंधित सत्यता की पुष्टि वेबदुनिया नहीं करता है। सेहत या ज्योतिष संबंधी किसी भी प्रयोग से पहले विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें। इस कंटेंट को जनरुचि को ध्यान में रखकर यहां प्रस्तुत किया गया है जिसका कोई भी वैज्ञानिक प्रमाण नहीं है।ALSO READ: बड़ा मंगल पर हनुमान जी को कौन कौनसे भोग अर्पित करें?
ये भी पढ़ें
3 अचूक उपाय और शनि का प्रकोप हो जाएगा हमेशा के लिए दूर