PM मोदी के श्रीनगर दौरे को लेकर क्यों चिंतित है प्रशासन, कश्मीर में हाई अलर्ट
high alert in kashmir : एक सप्ताह से प्रदेश में सुरक्षाबल लगातार होने वाले ताबड़तोड़ आतंकी हमलों में उलझे हुए हैं। ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 20 जून के कश्मीर के दौरे ने उनकी परेशानी बढ़ा दी है। अधिकारियों का मानना है कि बढ़ते आतंकी हमलों के बीच VVIP की सुरक्षा का भार अन्य प्राथमिकताओं की ओर से ध्यान हटा देता है। आतंकी इसी का लाभ उठाने की ताक में रहते हैं।
पुलिस मुख्यालय के एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि प्रधानमंत्री के दौरे की तैयारी के लिए श्रीनगर और आस-पास के इलाकों में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। उन्होंने कहा कि श्रीनगर में प्रधानमंत्री मोदी की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर एक उच्च स्तरीय बैठक हुई, जिसमें विभिन्न एजेंसियों के प्रमुख शामिल हुए।
व्यवस्थाओं के लिए कुछ एसओपी तैयार किए गए हैं और उन्हें 20 जून तक लागू किया जाएगा। एयरपोर्ट रोड से एसकेआईसीसी तक महत्वपूर्ण स्थानों पर अतिरिक्त पुलिस और अर्धसैनिक बलों को तैनात किया गया है। सुरक्षा चिंताओं को दूर करने के लिए सीसीटीवी निगरानी, चेकपाइं और तलाशी बिंदु स्थापित किए गए हैं।
अधिकारी ने बताया कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर नजर रखने के लिए शहर में विशेष अभियान समूह (SOG) के जवान तैनात किए जाएंगे। किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए सीआरपीएफ कर्मियों के साथ जम्मू कश्मीर पुलिस के कमांडो को एसकेआईसीसी के आसपास तैनात किया गया है।
उन्होंने कहा कि किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए एहतियात के तौर पर घाटी में प्रमुख राजमार्गों पर नाके और चेकिंग प्वाइंट चालू रहेंगे। काजीगुंड में कश्मीर में प्रवेश करने वाले वाहनों की तलाशी ली जा रही है। किसी भी घटना को रोकने के लिए महत्वपूर्ण चौराहों पर विशेष टीमें तैनात की गई हैं। हम अलर्ट पर हैं। श्रीनगर में पुलिस और अर्धसैनिक बलों ने वाहनों की तलाशी के लिए कई स्थानों और अन्य प्रमुख शहरों में बैरिकेड्स लगाए हैं।
पीएम के दौरे के लिए सुरक्षा उपायों के तहत डल झील के किनारे एसकेआईसीसी के आसपास कड़ी सुरक्षा तैनात की गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 20 जून को श्रीनगर का दौरा करेंगे और 21 जून को योग दिवस कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। पीएम 20 जून को कश्मीर पहुंचेंगे और रात वहीं रुकेंगे। अगली सुबह वे योग में हिस्सा लेंगे।
प्रधानमंत्री के दौरे की तैयारी के लिए उपराज्यपाल मनोज सिन्हा के नेतृत्व में जम्मू कश्मीर प्रशासन को हाई अलर्ट पर रखा गया है। जम्मू-कश्मीर खेल परिषद को योग दिवस कार्यक्रम की व्यवस्थाओं की देखरेख करने का निर्देश दिया गया है।
जेकेएससी के एक अधिकारी ने बताया कि यात्रा की तैयारियां शुरू हो गई हैं। हमने योग टीमों और प्रशिक्षकों से इस बड़े आयोजन की तैयारी करने को कहा है। हम पूरी तरह से तैयार हैं।
उन्होंने बताया कि हमने विभिन्न खेल विंगों को इस बड़े आयोजन में भाग लेने के लिए 3,000 खिलाड़ियों को इकट्ठा करने का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा कि श्रीनगर में एथलीटों को प्रशिक्षित करने के लिए विशेष सत्र आयोजित किए जा रहे हैं।
Edited by : Nrapendra Gupta