गुरुवार, 26 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. जम्मू-कश्मीर न्यूज़
  4. earthquake in Jammu Kashmir and laddakh
Written By
Last Modified: रविवार, 18 जून 2023 (09:45 IST)

जम्मू-कश्मीर के डोडा और लद्दाख में भूकंप के झटके

Earthquake in jammu kashmir
Earthquake News : जम्मू-कश्मीर के पर्वतीय डोडा जिले में रविवार तड़के कम तीव्रता के 2 भूकंप आए। केंद्र-शासित प्रदेश लद्दाख में भी शनिवार देर रात भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए। भूकंप आने पर लोग नींद से उठ गए और अपने घरों के बाहर की ओर भागे। भूकंप से किसी प्रकार के नुकसान की कोई जानकारी नहीं मिली है।
 
राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र ने बताया कि डोडा में तड़के तीन बजकर 50 मिनट पर 32.96 डिग्री उत्तर अक्षांश और 75.79 डिग्री पूर्व देशांतर में 11 किलोमीटर की गहराई में पहला भूकंप आया।
 
भूकंपीय गतिविधियों पर नजर रखने वाली नोडल सरकारी एजेंसी ने बताया कि दूसरी बार भूकंप के झटके तड़के पांच बजकर 22 मिनट पर महसूस किए गए, जिसका केंद्र 33.01 डिग्री उत्तर अक्षांश और 75.78 डिग्री पूर्व देशांतर में 10 किलोमीटर की गहराई में था। 
 
डोडा में पिछले 6 दिन में 10 बार विभिन्न तीव्रता वाले भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। जिले में 13 जून को 5.4 तीव्रता का भूकंप आया था, जिससे घरों सहित दर्जनों इमारतों में दरारें पड़ गई थीं।
 
एनसीएस ने शनिवार को लद्दाख में रात 10 बजकर 38 मिनट पर 3.9 तीव्रता का भूकंप और रात नौ बजकर 44 मिनट पर लेह में 4.5 तीव्रता का भूकंप आने की सूचना दी। भूकंप का केंद्र लेह से 215 किलोमीटर उत्तर-पूर्व में 10 किलोमीटर की गहराई में था।
ये भी पढ़ें
अस्पताल में नहीं मिली व्हीलचेयर, घायल बेटे को स्कूटर से वार्ड में ले गया वकील