शुक्रवार, 27 सितम्बर 2024
  • Webdunia Deals
  1. चुनाव 2024
  2. विधानसभा चुनाव 2024
  3. जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव 2024
  4. Narendra Modi's assurance to make Jammu Kashmir a state again
Last Updated : गुरुवार, 19 सितम्बर 2024 (14:51 IST)

जम्मू कश्मीर फिर से बनेगा राज्य, श्रीनगर में बोले नरेन्द्र मोदी

जम्मू कश्मीर फिर से बनेगा राज्य, श्रीनगर में बोले नरेन्द्र मोदी - Narendra Modi's assurance to make Jammu Kashmir a state again
Narendra Modi in Srinagar: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) ने गुरुवार को श्रीनगर में कांग्रेस (Congress), नेशनल कॉन्फ्रेंस और पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (PDP) पर हमला करते हुए कहा कि जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) की अवाम को उनके जायज हक से महरूम रखना ही इन '3 खानदानों' का सियासी एजेंडा रहा है।

 
जम्मू-कश्मीर फिर से राज्य बनेगा : प्रधानमंत्री ने इस पूर्ववर्ती प्रदेश के लोगों को भरोसा दिलाया कि जम्मू-कश्मीर फिर से राज्य बनेगा और भारतय जनता पार्टी (भाजपा) ही इस प्रतिबद्धता को पूरा करेगी। यहां एक रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि इन्होंने (कांग्रेस, पीडीपी और नेशनल कॉन्फ्रेंस) जम्मू-कश्मीर को सिर्फ तशद्दुद यानी डर और इंतशार यानी अराजकता ही दी है।

 
अब जम्मू-कश्मीर 3 खानदानों के शिकंजे में नहीं रहेगा : उन्होंने कहा कि लेकिन अब जम्मू-कश्मीर, इन 3 खानदानों के शिकंजे में नहीं रहेगा। प्रधानमंत्री ने कहा कि जम्मू-कश्मीर को आतंकवाद से आजाद करना, जम्मू-कश्मीर के खिलाफ साजिश करने वाली हर ताकत को हराना और यहां के नौजवानों को यहीं पर रोजगार के मौके दिलाना, यह मोदी का इरादा है और मोदी का वादा है। पिछले दिनों जम्मू-कश्मीर के अपने दौरे का जिक्र करते हुए मोदी ने कहा कि तब उन्होंने जम्मू-कश्मीर की बर्बादी के लिए '3 खानदान' को जिम्मेदार ठहराया था।
 
दिल्ली से लेकर श्रीनगर तक ये लोग बौखलाए हुए हैं : उन्होंने कहा कि तब से दिल्ली से लेकर श्रीनगर तक ये लोग बौखलाए हुए हैं। इन्हें लगता है कि इन पर कोई कैसे सवाल उठा सकता है? इन्हें लगता है कि जैसे-तैसे कुर्सी पर कब्जा जमाना और फिर आप सबको लूटना इनका पैदाइशी हक है। प्रधानमंत्री ने कहा कि वह जम्मू-कश्मीर की वर्तमान पीढ़ी को '3 खानदानों' के हाथों तबाह नहीं होने देंगे और इसलिए वह यहां अमन की बहाली के लिए पूरी ईमानदारी से जुटे हैं।

 
उन्होंने कहा कि आज देखिए, पूरे जम्मू-कश्मीर में स्कूल-कॉलेज आराम से चल रहे हैं। बच्चों के हाथ में कलम, किताबें और लैपटॉप हैं। आज स्कूलों में आग लगने की खबरें नहीं आती, बल्कि आज यहां नए स्कूल, नए कॉलेज, एम्स, मेडिकल कॉलेज और आईआईटी बनने की खबरें आ रही हैं।
 
प्रधानमंत्री ने लोगों से चुनाव में भाजपा के उम्मीदवारों की जीत सुनिश्चित करने की अपील करते हुए कहा कि उनकी पार्टी के उम्मीदवार जम्हूरियत, अमन और खुशहाली के लिए आपके बीच में हैं। पहले चरण के चुनाव के तहत जम्मू-कश्मीर में हुए मतदान का जिक्र करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि इस 'बंपर मतदान' ने पत्थरबाजी और दहशतगर्दी की हमदर्द पार्टियों को खारिज कर दिया है।

 
उन्होंने कहा कि यहां की अवाम को मोदी की सुरक्षित और समृद्ध जम्मू-कश्मीर की गारंटी पर पूर्ण विश्वास है। प्रधानमंत्री के संबोधन के दौरान लोगों ने 'मोदी-मोदी', 'खुशामदीद मोदी' और 'मोदी है तो मुमकिन है' के नारे लगाए जिस पर मोदी ने उनका हृदय से आभार व्यक्त किया।
 
चुनाव में जम्मू-कश्मीर का राज्य का दर्जा बहाल किए जाने के प्रमुख मुद्दे पर भी मोदी ने अपना पक्ष रखा और कहा कि उन्होंने देश की संसद में कहा है कि जम्मू-कश्मीर फिर से राज्य बनेगा। उन्होंने कहा कि भाजपा ही इस प्रतिबद्धता को पूरा करेगी। हम जो कहते हैं, वह करते हैं।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
शाह ने पाकिस्तानी मंत्री की टिप्पणी को लेकर साधा कांग्रेस पर निशाना