गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. चुनाव 2024
  2. विधानसभा चुनाव 2024
  3. जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव 2024
  4. PM Modi in doda election rally
Last Modified: शनिवार, 14 सितम्बर 2024 (13:05 IST)

डोडा में पीएम मोदी बोले, जम्मू कश्मीर का भाग्य तय करने वाला चुनाव

narendra modi in doda
PM Modi in Doda : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने डोडा में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा कि यह जम्मू कश्मीर का भाग्य तय करने वाला चुनाव है। उन्होंने कहा कि सुरक्षित, समृद्ध जम्मू कश्मीर का निर्माण करेंगे। 
 
उन्होंने कहा कि आप सब यहां डोडा, किश्तवाड़ और रामबन के अलग-अलग हिस्सों से पहुंचे हैं। यहां आने के लिए आपने घंटो सफर किया है, इसके बावजूद आपके चेहरे पर थकान का नामोनिशान नहीं है और चारो तरफ जोश ही जोश है। आपका ये प्यार, आपके ये आशीर्वाद मैं आपके लिए और देश के लिए दोगुनी, तिगुनी मेहनत करके चुकाऊंगा। हम और आप मिलकर एक सुरक्षित और समृद्ध जम्मू-कश्मीर का निर्माण करेंगे। ये मोदी की गारंटी है।
 
उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर में आ रहा बदलाव हमारी सरकार की बीते 10 सालों की कोशिशों का नतीजा है। यहां पंचायत के चुनाव 2000 के बाद नहीं हुए थे, यहां BDC के चुनाव कभी भी नहीं हुए थे। दशकों तक परिवारवाद ने यहां के बच्चों और होनहार नौजवानों को आगे नहीं आने दिया।
 
पीएम मोदी ने कहा कि आजादी के बाद से ही हमारा प्यारा जम्मू-कश्मीर विदेशी ताकतों के निशाने पर आ गया। इसके बाद इस खूबसूरत राज्य को परिवारवाद ने खोखला करना शुरू कर दिया। इन्होंने आपको गुमराह किया। इन लोगों ने नए नेतृत्व को उभरने नहीं दिया। जम्मू कश्मीर में एक तरफ 3 खानदान और दूसरी तरफ युवा है।
 
रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि कांग्रेस, पीडीपी और नेशनल कॉन्फ्रेंस जम्मू कश्मीर को बर्बाद करने के जिम्मेदार है। इन लोगों ने आतंकवाद के लिए जमीन तैयार की। आज आतंकवाद अंतिम सांसें गिन रहा है। 
Edited by : Nrapendra Gupta 
ये भी पढ़ें
आरक्षण को लेकर PM मोदी का हरियाणा में बड़ा बयान, पंडित नेहरू का क्यों लिया नाम