बुधवार, 4 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. चुनाव 2024
  2. विधानसभा चुनाव 2024
  3. जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव 2024
  4. Jammu and Kashmir Assembly Elections 2024
Last Modified: जम्मू , मंगलवार, 24 सितम्बर 2024 (22:04 IST)

जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव दूसरे फेज की वोटिंग कल, 21 फीसदी उम्मीदवारों पर आपराधिक मामले दर्ज

voting in jammu kashmir
जम्मू-कश्मीर में 25 सितंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में चुनाव लड़ रहे 238 उम्मीदवारों में से 21 प्रतिशत (49) ने अपने खिलाफ आपराधिक मामले घोषित किए हैं, जबकि 37 प्रतिशत (16) ने अपने शपथ-पत्र में गंभीर आपराधिक आरोप घोषित किए हैं।
 
ऐसे उम्मीदवारों को मैदान में उतारने वाली पार्टियों में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस सबसे आगे है, उसके बाद भारतीय जनता पार्टी, पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी और नेशनल कांफ्रेंस का स्थान है। एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स के एक विश्लेषण के अनुसार, 3 उम्मीदवारों ने हत्या के प्रयास (धारा 307) के मामले घोषित किए हैं, और 7 उम्मीदवारों ने महिलाओं के खिलाफ अपराध से संबंधित मामले घोषित किए हैं।
इन 7 में से 1 उम्मीदवार ने बलात्कार का मामला (धारा 376) घोषित किया है। आपराधिक मामलों वाले पार्टीवार उम्मीदवारों के संबंध में, पीडीपी के 26 उम्मीदवारों में से 4 (15 प्रतिशत), भाजपा के 17 में से 4 (24 प्रतिशत), कांग्रेस के 6 में से 2 (33 प्रतिशत), और नेकां के 20 में से 1 (5 प्रतिशत) ने अपने हलफनामों में आपराधिक मामले घोषित किए हैं।
 
गंभीर आपराधिक मामलों के लिए, पीडीपी के 26 उम्मीदवारों में से 1 (4 प्रतिशत), भाजपा के 17 में से 3 (18 प्रतिशत), कांग्रेस के 6 में से 2 (33 प्रतिशत), और नेकां के 20 में से 1 (5 प्रतिशत) ने गंभीर आरोप घोषित किए हैं।
 
इसके अतिरिक्त, एडीआर ने बताया है कि 8 विधानसभा क्षेत्रों (26 में से 31 प्रतिशत) को रेड अलर्ट निर्वाचन क्षेत्र घोषित किया गया है, जहां 3 या अधिक चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों ने आपराधिक मामले घोषित किए हैं।
 
संपत्ति के मामले में, 238 उम्मीदवारों में से 131 (55प्रतिशत) करोड़पति हैं। प्रमुख दलों में, कांग्रेस के सभी 6 (100 प्रतिशत) उम्मीदवार, नेकां के 20 में से 18 (90 प्रतिशत), भाजपा के 17 में से 13 (76 प्रतिशत) और पीडीपी के 26 में से 19 (73 प्रतिशत) उम्मीदवारों ने 1 करोड़ रुपए से अधिक की संपत्ति घोषित की है।
 
एडीआर की रिपोर्ट का कहना था कि हमारे चुनावों में धनबल की भूमिका इस तथ्य से स्पष्ट है कि सभी प्रमुख राजनीतिक दल धनी उम्मीदवारों को टिकट देते हैं। जम्मू और कश्मीर विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में प्रति उम्मीदवार औसत संपत्ति 5.80 करोड़ रुपये है। प्रमुख दलों में, 6 कांग्रेस उम्मीदवारों की औसत संपत्ति 29.39 करोड़ रुपये, 20 नेकां उम्मीदवारों की 11.21 करोड़ रुपये, 17 भाजपा उम्मीदवारों की 11.07 करोड़ रुपये और 26 पीडीपी उम्मीदवारों की 5.24 करोड़ रुपये है।
 
दूसरे चरण में सबसे अधिक घोषित संपत्ति वाले शीर्ष 3 उम्मीदवार सभी कश्मीर से हैं, और इसमें छानपोरा से चुनाव लड़ रहे सैयद अल्ताफ बुखारी (165 करोड़ रुपये), सेंट्रल शाल्टेंग से तारिक हमीद कर्रा (149 करोड़ रुपये) और चन्नपोरा से चुनाव लड़ रहे नेकां के मुश्ताक गुरू (94 करोड़ रुपये) शामिल हैं।
 
शिक्षा के संदर्भ में, एडीआर की रिपोर्ट है कि 117 (49 प्रतिशत) उम्मीदवारों ने अपनी शैक्षणिक योग्यता 5वीं और 12वीं कक्षा के बीच घोषित की है, जबकि 114 (48 प्रतिशत) स्नातक या उससे ऊपर हैं। छह उम्मीदवारों के पास डिप्लोमा है, जबकि एक उम्मीदवार ने खुद को निरक्षर घोषित किया है।
 
आयु वितरण के संबंध में, 84 (35 प्रतिशत) उम्मीदवार 25 से 40 वर्ष के बीच हैं, 105 (44 प्रतिशत) 41 से 60 के बीच हैं, और 49 (21प्रतिशत) 61 से 80 के बीच हैं।
 
अलर्ट पर सुरक्षा बल : जम्‍मू कश्‍मीर में दूसरे चरण में 25.78 लाख से अधिक मतदाता 239 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे। दूसरे चरण का मतदान 25 सितम्‍बर को होना है जिसके लिए सुरक्षाबलों को हाई अलर्ट पर रखा गया है।
 
विधानसभा चुनाव 2024 के दूसरे चरण में जम्मू और कश्मीर के छह जिलों के 26 विधानसभा क्षेत्रों को शामिल किया जाएगा, जिसमें कश्मीर संभाग में गंदरबल, श्रीनगर और बडगाम, जम्मू संभाग में रियासी, राजौरी और पुंछ शामिल हैं।
 
कश्मीर संभाग में 15 क्षेत्रों में चुनाव होना है।  इनमें कंगन, गंदरबल, हजरतबल, खानयार, हब्बाकदल, लाल चौक, छानपोरा, जदीबल, ईदगाह, सेंट्रल शाल्टेंग, बडगाम, बीरवाह, खानसाहिब, चरार-ए-शरीफ और चदूरा शामिल हैं जबकि जम्मू संभाग में 11 विधानसभा क्षेत्र, गुलाबगढ़ (एसटी), रियासी, श्री माता वैष्णो देवी, कालाकोट-सुंदरबनी, नौशहरा, राजौरी (एसटी), बुधल (एसटी), थन्नामंडी (एसटी, सूरनकोट (एसटी), पुंछ हवेली और मेंढर (एसटी) में मतदान होगा।
 
नवीनतम मतदाता सूची के अनुसार, इस चरण में 25,78,099 लाख मतदाता मतदान करने के पात्र हैं, जिनमें 13,12,730 लाख पुरुष मतदाता, 12,65,316 लाख महिला मतदाता और 53 तृतीय लिंग मतदाता शामिल हैं।
 
जम्मू-कश्मीर के युवाओं द्वारा लोकतंत्र को मजबूत करने में निभाई गई भूमिका के महत्व को रेखांकित करते हुए, विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में 18 से 19 वर्ष की आयु के 1,20,612 लाख मतदाता मतदान करने के पात्र हैं। इनमें से 11,294 पुरुष और 10,065 महिला मतदाता पहली बार मतदाता हैं।
 
इस चरण में 19,201 दिव्यांग मतदाता और 85 वर्ष से अधिक आयु के 20,880 मतदाता भी भाग लेंगे। इस चरण में श्रीनगर जिले में 93 उम्मीदवार, बडगाम जिले में 46, राजौरी जिले में 34, पुंछ जिले में 25, गंदरबल जिले में 21, जबकि रियासी जिले में 20 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं।
 
रियासी जिले में गुलाबगढ़ (एसटी) में 6 उम्मीदवार, रियासी में 7 उम्मीदवार, जबकि श्री माता वैष्णो देवी में 7 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं। राजौरी जिले में कालाकोट-सुंदरबनी में 11 उम्मीदवार, नौशहरा में 5 उम्मीदवार, राजौरी (एसटी) में 8 उम्मीदवार, बुधल (एसटी) में 4 उम्मीदवार, जबकि थन्नामंडी (एसटी) में 6 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं। पुंछ जिले में सुरनकोट (एसटी) में 8 उम्मीदवार मैदान में हैं। इसी तरह से पुंछ हवेली में 8 उम्मीदवार, जबकि मेंढर (एसटी) में 9 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं।
 
इसी तरह, गंदरबल जिले में कंगन (एसटी) में 6 उम्मीदवार और गंदरबल में 15 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं। श्रीनगर जिले में हजरतबल में 13 उम्मीदवार मैदान में हैं। खानयार में 10 उम्मीदवार, हब्बाकदल में 16 उम्मीदवार, लाल चौक में 10 उम्मीदवार, छानपोरा में 8 उम्मीदवार, जदीबल में 10 उम्मीदवार, ईदगाह में 13 उम्मीदवार जबकि सेंट्रल शाल्टेंग में 13 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं।
 
इसी प्रकार बडगाम जिले में बडगाम में 8 उम्मीदवार, बीरवाह में 12 उम्मीदवार, खानसाहिब विधानसभा क्षेत्र में 10 उम्मीदवार, चरार-ए-शरीफ विधानसभा क्षेत्र में 10 उम्मीदवार, जबकि चदूरा विधानसभा क्षेत्र में 6 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं।
 
श्रीनगर जिले में कुल 7,76,674 पंजीकृत मतदाता हैं, जिनमें आठ विधानसभा क्षेत्रों में 3,87,722 पुरुष, 3,88,922 महिलाएं और 30 ट्रांसजेंडर मतदाता शामिल हैं। इन निर्वाचन क्षेत्रों में कुल 932 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि प्रत्येक पंजीकृत मतदाता को लोकतांत्रिक प्रक्रिया में भाग लेने का अवसर मिले।
 
राजौरी में 4,92,008 मतदाता हैं, जिनमें 2,56,215 पुरुष, 2,35,786 महिलाएँ और 7 ट्रांसजेंडर मतदाता शामिल हैं। पूरे जिले में 745 मतदान केंद्रों का एक व्यापक नेटवर्क स्थापित किया गया है।
 
बडगाम जिले में 5 विधानसभा क्षेत्रों में कुल 5,11,864 मतदाता हैं; 2,59,688 पुरुष मतदाता, 2,52,163 महिला मतदाता और 13 ट्रांसजेंडर मतदाता हैं। जिले भर में कुल 639 मतदान केंद्र हैं, जो यह सुनिश्चित करते हैं कि प्रत्येक पंजीकृत मतदाता को लोकतांत्रिक प्रक्रिया में भाग लेने का अवसर मिले।
 
पुंछ जिले को तीन विधानसभा क्षेत्रों में विभाजित किया गया है, जिसमें कुल 3,52,330 पंजीकृत मतदाता हैं; 1,80,584 पुरुष और 1,71,746 महिलाएँ। मतदान प्रक्रिया को सुविधाजनक बनाने के लिए, भारत के चुनाव आयोग ने इन निर्वाचन क्षेत्रों में 483 मतदान केंद्र स्थापित किए हैं।
 
रियासी जिले में कुल 2,37,205 मतदाता पंजीकृत हैं, जिनमें 1,24,359 पुरुष, 1,12,843 महिलाएं और 3 ट्रांसजेंडर शामिल हैं। ईसीआई ने पूरे जिले में 436 मतदान केंद्र स्थापित किए हैं। गंदरबल जिले में 2,08,018 पंजीकृत मतदाता हैं, जिनमें 1,04,162 पुरुष और 1,03,856 महिला मतदाता शामिल हैं। स्वतंत्र, निष्पक्ष और पारदर्शी चुनाव के लिए ईसीआई द्वारा 267 मतदान केंद्रों का एक व्यापक नेटवर्क स्थापित किया गया है।
ये भी पढ़ें
प्रियंका गांधी ने साधा निशाना, कहा भाजपा ने हरियाणा में बेरोजगारी की महामारी फैलाई