• Webdunia Deals
  1. चुनाव 2024
  2. विधानसभा चुनाव 2024
  3. जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव 2024
  4. 40 percent of migrant Kashmiri Pandits cast their votes in Jammu
Last Updated : गुरुवार, 26 सितम्बर 2024 (12:08 IST)

Jammu and Kashmir elections: जम्मू में करीब 40 प्रतिशत प्रवासी कश्मीरी पंडितों ने वोट डाला

Jammu and Kashmir elections: जम्मू में करीब 40 प्रतिशत प्रवासी कश्मीरी पंडितों ने वोट डाला - 40 percent of migrant Kashmiri Pandits cast their votes in Jammu
Jammu and Kashmir elections 2024: जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में बुधवार को करीब 40 प्रतिशत प्रवासी कश्मीरी पंडितों ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। प्रवासी कश्मीरी पंडितों के लिए जम्मू, दिल्ली और उधमपुर में 24 मतदान केंद्र स्थापित किए गए थे।ALSO READ: राहुल गांधी बोले- जम्मू-कश्मीर को दिलाएंगे राज्य का दर्जा, सड़कों पर उतरेगा विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A.
 
राहत एवं पुनर्वास आयुक्त अरविंद करवानी ने बताया कि विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में जम्मू के 19 मतदान केंद्रों पर करीब 40 प्रतिशत मतदान हुआ जबकि उधमपुर में 37 प्रतिशत और दिल्ली में 43 प्रतिशत वोटिंग हुई। आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार 3,514 पुरुषों और 2,736 महिलाओं समेत कुल 6,250 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया। सबसे ज्यादा 2,796 वोट हबकदल निर्वाचन क्षेत्र में डाल गए, जो कभी कश्मीरी पंडितों का गढ़ हुआ करता था। उसके बाद लाल चौक में 909 और जदीबल में 417 वोट डाले गए।ALSO READ: जम्मू-कश्मीर में 6 जिलों की 26 सीटों पर वोटिंग का उत्साह, दांव पर इन दिग्गजों की प्रतिष्‍ठा
 
पहले चरण में 18 सितंबर को जम्मू में दक्षिण कश्मीर की सीटों के लिए 34,000 में से 9,218 कश्मीरी पंडितों ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया था जबकि बुधवार को दूसरे चरण में मध्य कश्मीर सीट के लिए 15,500 से अधिक मतदाताओं में से 6,250 ने मतदान किया। बुधवार को जम्मू-कश्मीर की 26 विधानसभा सीटों पर मतदान हुआ।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
हरियाणा चुनाव: युवा पहलवानों को क्या है विनेश फोगाट से उम्मीद?