गुरुवार, 23 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. आईटी
  3. आईटी खबर
  4. Whatsapp Delete for Everywhere Feature
Written By
Last Updated : मंगलवार, 7 नवंबर 2017 (14:16 IST)

व्हाट्‍सएप पर लांच हुआ यह फीचर, ऐसे करें प्रयोग

व्हाट्‍सएप पर लांच हुआ  यह फीचर, ऐसे करें प्रयोग - Whatsapp Delete for Everywhere Feature
व्हाट्‍सएप ने 'डिलीट फॉर एवरीवन' फीचर भारत में लांच कर दिया है। इसके आधिकारिक रूप से लांच कर दिया गया है। इस फीचर के आने से अब भेजा हुआ मैसेज डिलीट किया जा सकेगा।
 
अगर आपने गलती से किसी का मैसेज किसी और को भेज दिया है या ऐसे व्यक्ति को भेज दिया है जिसे आप वो संदेश भेजना नहीं चाहते थे तो यह फीचर आपके बड़े काम आएगा। यह फीचर एंड्राइड के अलावा आईफोन और विंडोज फोन्स के लिए भी उपलब्ध हो गया है। व्हाट्सएप के नए अपडेट में यूजर इसका उपयोग कर सकेंगे।
 
ऐसे करें प्रयोग : इस फीचर का उपयोग करने के लिए आपको कोई विशेष टैब नजर नहीं आएगा। यह बेहद आसान है। अगर आपसे कोई गलत मैसेज चला गया है तो आप उस मैसेज पर जाएं और उसे टैप करके रखें। ऐसा करने पर आपके सामने एक बॉक्स खुलेगा। इस बॉक्स में आपको डिलीट का ऑप्शन दिखेगा। उसे क्लिक करते ही तीन विकल्प नजर आएंगे, डिलीट फॉर मी, कैंसल और डिलीट फॉर ऑल। इस पर क्लिक करते ही आपका भेजा हुआ मैसेज डिलीट हो जाएगा।
  
इस फीचर को यूज करने के लिए आपको कुछ बातों का विशेष ध्यान भी रखना होगा। जैसे यह फीचर मैसेज भेजे जाने की 7 मिनट तक ही काम करेगा। उसके बाद आप मैसेज डिलीट नहीं कर सकेंगे,। इस फीचर के लिए यह भी जरूरी है कि जिसे मैसेज भेजा गया है वह भी व्हाट्सएप का लेटेस्ट वर्जन यूज कर रहा हो।