शुक्रवार, 10 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. टेक्नोलॉजी
  3. आईटी न्यूज़
  4. whatsapp banned 18 lakh more accounts in india action taken for violating law
Written By
Last Modified: मंगलवार, 1 मार्च 2022 (23:10 IST)

WhatsApp ने भारत में बैन कर दिए 18.58 लाख अकाउंट, कानून का उल्लंघन करने पर की गई कार्रवाई

WhatsApp ने भारत में बैन कर दिए 18.58 लाख अकाउंट, कानून का उल्लंघन करने पर की गई कार्रवाई - whatsapp banned 18 lakh more accounts in india action taken for violating law
WhatsApp ने जनवरी 2022 के दौरान 18.58 लाख भारतीय अकाउंट्‍स को बैन किया है। कंपनी ने यह जानकारी दी है।
 
कंपनी ने नियमों का उल्लंघन करने वालों को रोकने और उनका पता लगाने के लिए अपने शिकायत विभाग तथा अपने तंत्र के जरिए यूजर्स से प्राप्त शिकायतों के आधार पर यह कार्रवाई की है।
 
WhatsApp को 495 भारतीय खातों के खिलाफ शिकायतें मिलीं, जिसमे से 285 खातों को बंद करने की अपील की गई थी और उसमे से 24 को प्रतिबंधित कर दिया गया।
 
रिपोर्ट के अनुसार 18.58 लाख खातों में से ज्यादातर को कंपनी ने अपने संसाधनों के जरिए हानिकारक व्यवहार के आधार पर प्रतिबंधित किया है।
ये भी पढ़ें
Russia Ukraine War : 12 हजार छात्र यूक्रेन से निकले, अगले 3 दिनों में होगा 26 उड़ानों का संचालन, विदेश सचिव बोले- कीव में कोई भारतीय नहीं