रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. आईटी
  3. आईटी खबर
  4. uidai launched new maadhaar app users get more security featuresin aadhaar card app
Written By
Last Updated : सोमवार, 25 नवंबर 2019 (16:03 IST)

mAadhaar ऐप यूज करते हैं तो UIDAI ने दिया बड़ा तोहफा

mAadhaar ऐप यूज करते हैं तो UIDAI ने दिया बड़ा तोहफा - uidai launched new maadhaar app users get more security featuresin aadhaar card app
यूनिक आइडेंटीफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (UIDAI) ने mAadhaar ऐप के यूजर्स को नया तोहफा दिया है। UIDAI की नई ऐप mAadhaar में एक नया फीचर 4-digit passcode जोड़ा गया है।
 
यूजर्स ऐप में मौजूद जानकारी को पिन सेट करके उसे और सुरक्षित कर सकते हैं। इस फीचर को लेकर UIDAI ने ट्‍वीट किया है।

ट्वीट के मुताबिक यूजर्स इस फीचर का उपयोग ऐप में दिए गए ‘My Aadhaar’ सेक्शन में किसी आधार प्रोफाइल, जैसे आधार लॉक/अनलॉक, बायोमेट्रिक लॉक/अनलॉक, VID जेनेरेटर, eKYC आदि के लिए कर सकेंगे। 
UIDAI ने यूजर्स की सुविधा के लिए नया ऐप mAadhaar लॉन्च किया है। इसमें दिए गए फीचर्स से आधार यूजर्स अपनी सारी जानकारी मोबाइल में लेकर कहीं भी दिखा सकते हैं।
 
इस ऐप में आधार कार्ड होल्डर का रजिस्टर्ड नाम, जन्मतिथि, जेंडर, एड्रेस और फोटो संबंधित डेटा मौजूद होगा। यूजर्स mAadhaar का नया वर्जन डाउनलोड करने से पहले पुराने वर्जन को uninstall कर दें।