• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. टेक्नोलॉजी
  3. आईटी न्यूज़
  4. truecaller teams up with global android smartphone manufacturers to preload app in key
Written By
Last Modified: सोमवार, 7 फ़रवरी 2022 (19:58 IST)

फर्जी और अनजान कॉल से मिलेगी राहत, अब आपके एंड्रॉयड फोन में आने वाला है यह नया फीचर

फर्जी और अनजान कॉल से मिलेगी राहत, अब आपके एंड्रॉयड फोन में आने वाला है यह नया फीचर - truecaller teams up with global android smartphone manufacturers to preload app in key
ट्रूकॉलर ने भारत, इंडोनेशिया, मलेशिया और लैटिन अमेरिका जैसे प्रमुख बाजारों में स्मार्टफोन पर ऐप को पहले से लोड करने के लिए कई वैश्विक एंड्रॉइड स्मार्टफोन विनिर्माताओं के साथ साझेदारी की है।
 
कंपनी ने कहा कि उसका लक्ष्य अगले 2 वर्षों में विभिन्न बाजारों में 10 करोड़ से अधिक नए एंड्रॉयड स्मार्टफोन को अपने ऐप के दायरे में लाना है।
 
एक बयान में ट्रूकॉलर ने कहा कि उसने प्रमुख बाजारों में स्मार्टफोन पर ट्रूकॉलर ऐप को पहले से लोड करने के लिए कई अग्रणी वैश्विक एंड्रॉयड स्मार्टफोन विनिर्माताओं के साथ समझौता किया है। इन बाजारों में भारत, इंडोनेशिया, मलेशिया और लातिनी अमेरिका शामिल हैं।
 
ट्रूकॉलर के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) और सह-संस्थापक एलन मामेदी ने कहा कि दुनिया के कई प्रमुख स्मार्टफोन विनिर्माताओं के हैंडसेट पर उपभोक्ता ट्रूकॉलर के नए संस्करण के साथ कुछ सेकंड के भीतर इस ऐप का उपयोग कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें
इस वजह से घट रही है पैसेंजर व्हीकल्स की बिक्री, साल दर साल आधार पर रिटेल सेल में 10 फीसदी की गिरावट : FADA