• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. आईटी
  3. आईटी खबर
  4. Remove Your Information From Facebook, Reason Is Here
Written By WD

#Webviral फेसबुक से हटा दीजिए अपनी जन्म तारीख, जानिए क्यों

#Webviral फेसबुक से हटा दीजिए अपनी जन्म तारीख, जानिए क्यों - Remove Your Information From Facebook, Reason Is Here
आपके जन्मदिन और जीवन के कुछ खास पलों को आपके अपनों को याद दिलाने का काम फेसबुक बखूबी करता है। वहां तक तो ठीक है लेकिन अगर आपकी जन्म तारीख और अन्य जानकारी भी आपने फेसबुक पर डाल रखी है, तो यह आपको परेशानी में भी डाल सकता है।
 
अगर आपने भी फेसबुक पर जन्मदिन से लेकर परिवार और अपनी निजी जानकारी डाल रखी है, तो जितना जल्दी हो सके, आपको इसे तु हटा देना चाहिए। जी हां, भले ही फेसबुक आपको अपडेट रखने में मदद करता है, लेकिन आपके द्वारा यहां मेंशन की गई जन्मतिथि से लेकर फोन नंबर, मेल आईडी और अन्य जानकारी, न केवल सायबर क्राइम की संभावना को बढ़ाती है, बल्कि आपको सायबर क्राइम का शिकार भी बना सकती है। 
 
पिछले कुछ समय से यह देखने में आया है कि फेसबुक, ट्वि‍टर, लिंक्डइन जैसी सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर दी गई निजी जानकारी व सूचनाएं, साइबर क्राइम को बढ़ावा देने में मददगार साबित हुई हैं। और पिछले 1 साल में इस तरह के अपराधों में 57 प्रतिशत की बढ़ातरी हुई है। यह सूचनाएं, सायबर चोरों के लिए किसी जैकपॉट जीतने से कम नहीं है।
 
सायबर क्राइम प्रोफशनल्स भी निजी जानकारियों और तस्वीरों को फेसबुक या सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर साझा न करने की सलाह देते हैं, जिसमें आपका फोन नंबर, कार्यस्थल, ईमेलआईडी व पारिवारिक जानकारी शामिल है। आप जितनी जानकारी इन सासाइट्स पर डालेंगे, आपके साइबर शिकार होने की उतनी ही संभावना प्रबल होगी।