रविवार, 13 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. आईटी
  3. आईटी खबर
  4. Reliance Jio dth Offer
Written By
Last Modified: बुधवार, 5 अप्रैल 2017 (16:25 IST)

जियो का नया धमाका, 90 दिन फ्री मिल सकता है यह ऑफर!

Reliance Jio
नई दिल्ली। जियो सिम के वेलकम ऑफर के बाद अब उपभोक्ताओं को रिलायंस की तरफ से एक और ऑफर मिलने वाला है। रिलायंस जल्द ही अपनी डीटीएच की दुनिया में कदम रखने जा रहा है। हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। 
 
रिपोर्ट्स के मुताबिक ग्राहक या उपभोक्ता रिलायंस जियो डीटीएच के वेलकम ऑफर योजना की उम्मीद कर सकते हैं।  इसके साथ ही रिपोर्ट्स में यह भी दावा किया गया है कि जियो डीटीएच सर्विस 90 दिनों के लिए मुफ्त रहेगी। इसका मायने यह कि उपभोक्ताओं को करीब 3 महीने तक जियो की डीटीएच सेवा के लिए कोई भुगतान नहीं करना होगा। 
 
जियो डीटीएच सेट टॉप बॉक्स पूरी तरह से तैयार है और कंपनी इसे अप्रैल में किसी भी दिन भारतीय बाजार में लॉन्च कर सकती है। रिपोर्ट्स के मुताबिक एंड्रॉइड और एप्पल सेट टॉप बॉक्स के जरिए टेलीविजन पर टीवी चैनल देखने के लिए भी जियो डीटीएच सर्विस मदद करेगी और इसके लिए ग्राहकों को महीने में सिर्फ 180 रुपए का भुगतान करना होगा। 
 
जियो डीटीएच सेट टॉप बॉक्स जियो ब्रॉडब्रैंड कनेक्टीविटी के साथ काम करेगा जो कि 1 जीबीपीएस की स्ट्रीमिंग स्पीड देगी। सेट टॉप बॉक्स की तस्वीर पहले ही ऑनलाइन लीक हो चुकी है और मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस बॉक्स में 300 से ज़्यादा टीवी चैनल और 50 से अधिक एचडी चैनल होंगे।