लांच होने के 3 दिन के अंदर ही PUBG Mobile Lite गूगल प्ले स्टोर पर बना टॉप फ्री गेम
PUBG Mobile Lite भारत में लॉन्च के 3 दिन के भीतर ही गूगल प्ले स्टोर पर टॉप फ्री गेम की लिस्ट में आ गया है। शुरुआत में इसे अगस्त 2018 में फिलीपीन्स के यूजर्स के लिए लॉन्च किया गया था।
PUBG Mobile Lite को कम रैम वाले स्मार्टफोन्स पर खेला जा सकता है। यह PUBG Mobile का लो वर्जन है। इसमें 60 प्लेयर्स के मैच के साथ छोटा मैप दिया गया है।
गूगल प्ले स्टोर पर PUBG Mobile Lite को भारत में टॉप फ्री गेम में लिस्ट किया गया है। इस रैंकिंग में अन्य गेम्स Ludo King, Fun Race 3D, Garena Free Fire और Bottle Shooting Game शामिल हैं।
PUBG Mobile Lite फिलहाल भारत में टॉप ट्रेंडिंग गेम में भी शामिल है। कंपनी के मुताबिक PUBG Mobile Lite की इतने कम समय में बढ़ी इतनी लोकप्रियता का कारण है भारतीय बाजार में अधिकतर एंट्री-लेवल स्मार्टफोन्स का होना। इस लाइट वर्जन के आने के बाद लोगों को अब इस गेम का एक्सेस बन गया है, जो अब तक उपलब्ध नहीं था।