रविवार, 1 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. आईटी
  3. आईटी खबर
  4. Mobile number mobile sim
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , गुरुवार, 22 फ़रवरी 2018 (10:24 IST)

13 अंकों का मोबाइल नंबर, आम लोगों पर नहीं होगा असर

13 अंकों का मोबाइल नंबर, आम लोगों पर नहीं होगा असर - Mobile number mobile sim
नई दिल्ली। सिम आधारित मशीनों के बीच (एम2एम) संवाद के लिए जल्द ही 13 अंकों की नई नंबर श्रृंखला इस्तेमाल होगी। इसका इस्तेमाल इंटरनेट के जरिए निगरानी कैमरे व कार ट्रेकिंग जैसे विभिन्न उपकरणों के नियंत्रण के लिए किया जा सकेगा, हालांकि मोबाइल नंबरों के लिए 10 अंकों की मौजूदा व्यवस्था ही कायम रहेगी।

ऐसा माना जाता है कि दूरसंचार विभाग ने भारत संचार निगम बीएसएनएल सहित अन्य कंपनियों को सूचित किया है कि 13 अंकों की नंब​र श्रृंखला का इस्तेमाल मशीन टु मशीन (एम2एम) संवाद में किया जाएगा। एम2एम संवाद में जहां 13 अंकों वाली नंबर योजना का उपयोग 1 जुलाई 2018 से होगा, वहीं मोबाइल फोन नंबरों के लिए 10 अंकों की मौजूदा व्यवस्था कायम रहेगी।

बीएसएनएल ने अपने उपकरण वेंडरों को हाल ही में भेजे गए एक पत्र में कहा है कि दूरसंचार विभाग द्वारा बुलाई गई बैठक में यह फैसला किया गया कि 13 अंकों की एम2एम नंबर योजना का कार्यान्वयन 1 जुलाई 2018 से किया जाएगा। (भाषा)
ये भी पढ़ें
छात्रा बदल रही थी कपड़े, बना लिया वीडियो