गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. टेक्नोलॉजी
  3. आईटी न्यूज़
  4. Jio's plan became expensive
Written By
Last Updated : मंगलवार, 7 जून 2022 (13:35 IST)

Jio का प्लान हुआ 150 रुपए महंगा, 749 रुपए वाला प्लान अब मिलेगा 899 रुपए में

Jio का प्लान हुआ 150 रुपए महंगा, 749 रुपए वाला प्लान अब मिलेगा 899 रुपए में - Jio's plan became expensive
मुकेश अंबानी की टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो अपने यूजर्स को कई सस्ते प्लान्स ऑफर करती है। लेकिन इस बार जियो यूजर्स को जोर का झटका देते हुए मुकेश अंबानी ने जियो के एक प्लान में पूरे 150 रुपए का इजाफा कर दिया है।
 
इस प्लान को पहले यूजर्स कम कीमत में कई सारे कमाल के बेनिफिट्स के साथ यूज कर पा रहे थे लेकिन अब कंपनी के इस कदम के बाद ग्राहकों की जेब पर ज्यादा बोझ पड़ने वाला है। जियो ने अपने सबसे ज्यादा किफायती प्लान 749 रुपए की कीमतों में बढ़ोतरी कर दी है। अब ये प्लान 899 रुपए में मिलेगा। इसमें अनलिमिटेड कॉल्स की सुविधा मिलती है।
 
जियो का ये प्लान हर यूजर को नहीं मिलता था। बल्कि केवल जियो फोन यूजर्स के लिए ही ये प्लान उपलब्ध था। इसमें यूजर्स को एक साल की वैधता के साथ कॉलिंग और 24 जीबी डाटा भी मिलता था। कंपनी की तरफ से इसे '1 Year Unlimited Plan' का नाम दिया गया था। इसमें जियो की अन्य ऐप सुविधाओं का भी फायदा मिलता था। अब जियो ने इसे 150 रुपए महंगा कर दिया है। ऐसे में ये यूजर्स के लिए बड़ा झटका साबित हो सकता है।