गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. टेक्नोलॉजी
  3. आईटी न्यूज़
  4. Jio 5G services launched in 10 more cities
Written By
Last Updated : सोमवार, 9 जनवरी 2023 (19:10 IST)

यूपी, आंध्रप्रदेश, केरल, महाराष्ट्र के 10 शहरों में शुरू हुआ जियो ट्रू 5जी नेटवर्क, Welcome Offer में अनलिमिटेड डेटा का फायदा

JIO TRUE 5G। यूपी, आंध्रप्रदेश, केरल, महाराष्ट्र के 10 शहरों में शुरू हुआ जियो ट्रू 5जी नेटवर्क, Welcome Offer में अनलिमिटेड डेटा का फायदा - Jio 5G services launched in 10 more cities
नई दिल्ली। 10 शहरों में एकसाथ जियो ट्रू 5जी (JIO TRUE 5G) लॉन्च करके जियो (JIO) ने अपने 5जी नेटवर्क का दायरा और बढ़ा दिया है। इन 10 शहरों में उत्तरप्रदेश के 4 शहरों के अलावा आंध्रप्रदेश, केरल और महाराष्ट्र के 2-2 शहर शामिल हैं। सोमवार को आगरा, कानपुर, मेरठ, प्रयागराज, तिरुपति, नेल्लोर, कोझीकोड, त्रिशूर, नागपुर और अहमदनगर, जियो के ट्रू 5जी नेटवर्क से जुड़ गए। इनमें से ज्यादातर शहरों में 5G सेवाओं को लॉन्च करने वाला रिलायंस जियो पहला और एकमात्र ऑपरेटर बन गया है। 
 
इन 10 शहरों में जियो यूजर्स को ‘जियो वेलकम ऑफर’ के तहत आमंत्रित किया जाएगा और आमंत्रित जियो यूजर्स को 9 जनवरी से बिना किसी अतिरिक्त लागत के 1 जीबीपीएस+ स्पीड और अनलिमिटेड डेटा मिलेगा।
 
जियो ने कहा कि 4 राज्यों के 10 शहरों में जियो ट्रू 5जी सेवाओं का रोलआउट करने पर हमें गर्व है। हमने देशभर में ट्रू 5जी रोलआउट की गति बढ़ा दी है क्योंकि हम चाहते हैं कि प्रत्येक जियो यूजर नए साल में जियो ट्रू 5जी टेक्नोलॉजी का फायदा उठाए।
 
जिन शहरों में ट्रू 5जी लॉन्च किया गया है, वे शहर महत्वपूर्ण पर्यटन और व्यवसायिक स्थलों के साथ हमारे देश के प्रमुख शिक्षा केंद्र भी हैं।

जियो की ट्रू 5जी सेवाओं के लॉन्च के साथ क्षेत्र के उपभोक्ताओं को एक बेहतरीन दूरसंचार नेटवर्क के अलावा ई-गवर्नेंस, शिक्षा, ऑटोमेशन, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, गेमिंग, हेल्थकेयर, कृषि, आईटी और एसएमई के क्षेत्रों में विकास के अनेकों अवसर मिलेंगे। 
 
हम उत्तरप्रदेश, आंध्रप्रदेश, केरल और महाराष्ट्र की राज्य सरकारों के आभारी हैं, जिन्होंने इस क्षेत्र को डिजिटाइज़ करने के हमारे प्रयास में निरंतर समर्थन दिया है।
ये भी पढ़ें
गुयाना के राष्ट्रपति ने की Corona काल में भारत की भूमिका की सराहना