शुक्रवार, 10 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. टेक्नोलॉजी
  3. आईटी न्यूज़
  4. how to use WhatsApp Blur Tool feature
Written By
Last Modified: मंगलवार, 15 मार्च 2022 (16:57 IST)

WhatsApp पर Blur Tool का ऐसे करें इस्तेमाल, जानिए पूरी प्रक्रिया

WhatsApp पर Blur Tool का ऐसे करें इस्तेमाल, जानिए पूरी प्रक्रिया - how to use WhatsApp Blur Tool feature
WhatsApp के कई फीचर हैं जो केवल एक निश्चित प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध हैं। इनमें से एक फीचर ब्लर टूल है। ब्लर टूल iPhone यूजर्स को पूरी फोटो या फोटो के एक सीमित हिस्से को धुंधला करने के काम आता है जिसे वे फोटो शेयर करने से पहले रिवील नहीं करना चाहते हैं।

ब्लर टूल को व्हाट्सऐप के इन-ऐप इमेज एडिटर में पाया जा सकता है। WhatsApp कथित तौर पर एंड्रॉइड यूजर्स के लिए भी फीचर को रोल आउट करने की प्लानिंग कर रहा है।

खबरों के मुताबिक फेसबुक के स्वामित्व वाले प्लेटफॉर्म ने एंड्रॉयड यूजर्स के लिए एक नया बीटा अपडेट जारी करना शुरू कर दिया है। अपडेट ऐप के वर्जन को 2.22.7.1 तक लाता है। नए वर्जन के साथ प्लेटफार्म ने Android यूजर्स के लिए नई पेंसिल के अलावा ब्लर टूल का टेस्ट करना शुरू कर दिया है।
 
Apple iPhone पर WhatsApp के ब्लर टूल का उपयोग करने के लिए आप इन स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं। जानते हैं प्रक्रिया- 
 
सबसे पहले अपने आईफोन में WhatsApp ओपन करें।
पर्सनल चैट या ग्रुप चैट पर टैप करें जहां आप फोटो शेयर करना चाहते हैं. अगर आप Status पर Image Share करना चाहते हैं, तो नीचे लेफ्ट कॉर्नर पर Status पर Tap करें।
अब कैमरा आइकन पर टैप करें।
अब बॉटम में लेफ्ट कॉर्नर में आ रहे गैलरी के आइकन पर टैप करें।
अब उस इमेज को सिलेक्ट करें जिसे आप शेयर करना चाहते हैं।
उस सेक्शन से जहां आप पेंसिल कलर चुनते हैं, ग्रे रंग के ठीक ऊपर सफेद-नीला चेक ऑप्शन सलेक्ट करें।
अब उस पेंसिल को उस जगह लेकर जाएं जिस एरिया को आप ब्लर करना चाहते हैं।
अब सेंड आइकन पर टैप करें।
ये भी पढ़ें
कश्मीरी पंडितों का दर्द: क्रूरता, त्रासदी और अत्‍याचार की आखिरी हदें पार होते हुए हमने देखीं