गूगल ने एंड्रॉइड ऐप में खराबी ठीक की, ऐप एंड्रॉइड फोन पर हो रहे थे क्रेश  
					
					
                                       
                  
				  
                  				  नई दिल्ली। प्रमुख प्रौद्योगिकी कंपनी गूगल ने मंगलवार को कहा कि उसने ऐप क्रैश होने की समस्या ठीक कर दी है जिससे एंड्रॉइड उपयोगकर्ता जूझ रहे थे। सोशल मीडिया मंचों पर कई उपयोगकर्ताओं ने लिखा था कि अमेजन, जीमेल जैसे ऐप उनके एंड्रॉइड फोन पर क्रैश हो रहे हैं।
				  																	
									  				  
	 
	गूगल के प्रवक्ता ने कहा कि हमने वेबव्यू के साथ समस्या का समाधान कर दिया है जिसके चलते एंड्रॉइड पर कुछ उपयोगकर्ताओं के कुछ ऐप क्रैश हो रहे थे। गूगल प्ले के जरिए एंड्रॉइड सिस्टम वेबव्यू और गूगल क्रोम को अपडेट करने से समस्या का समाधान हो जाना चाहिए। स्टैट्सकाउंटर के अनुसार एंड्रॉइड ऑपरेटिंग सिस्टम की वैश्विक मोबाइल फोन बाजार में 71.9 प्रतिशत हिस्सेदारी है। (भाषा)